अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर पुलिस: मिनी ट्रक 407 पर लगी पिली त्रिपाल को खोलकर तलाशी में गौवंशो क्रूरतापूर्वक भरे होकर एक-दुसरे के उपर लेटे हुए मिले 

=======================

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक जिला  अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध पशु तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सोलंकी, एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  श्री सतनाम सिंह तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि रितेश डामोर चौकी प्रभारी चौकी मुल्तानपुरा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्तानपुरा फंटा पर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का मिनी ट्रक 407 जिस पर पिली त्रिपाल ढकी थी नीमच तरफ से आता दिखा जिसें नाकाबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक कुछ दूरी पर ही मिनी ट्रक 407 खड़ा कर भागने लगा जिसे पकड़ने के लिये उसका पिछा किया किन्तु मिनी ट्रक 407 का चालक मौके से फरार हो गया। बाद मिनी 407 ट्रक क्रमांक एमपी 41 जी ए 1843 पर लगी पिली त्रिपाल को खोलकर तलाशी लेते जिसमें दो पार्टीशन बने हुए थे जिसमें गौवंशो क्रूरतापूर्वक भरे होकर एक-दुसरे के उपर लेटे हुए एवं ट्स ट्स के भरे होना पाये गये तथा जिनके चारे पानी की व्यवस्था न होकर उनको वाहन में प्रहवित कर उन्हें अनावश्यक पीडा पहुच रही है। दो पार्टीशन में कुल 15 गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। फरार आरोपी का उक्त अपराध धारा 4,6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व धारा 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एव धारा 11-डी पशु के प्रति कुररता निवारण का निवारण अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त वाहन मिनी ट्रक 407 ट्रक क्रमांक एम पी 41 जी ए 1843 में भरे गौवंशो को हमराही फोर्स व पंचान की मदद से गौशाला में खाली कराया गया। ट्रक क्रमांक एमपी 41 जी ए 1843 को विधिवत जप्त कर गोवंश अधिनियम के तहत अपराध पंजीब्ध कर कार्यवाही की गई।

जप्त मश्रुका- मिनी ट्रक 407 क्रमांक एम पी 41 जी ए 1843 किमती 6 लाख रू कुल 15 गोवंश बरामद कर गोशाला छुडवाया गया

फरार आरोपी का नाम-

01. शेरू पिता फारूख झोपड़ी जाती मुसलमान निवासी मुल्तानपुरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}