
रतलाम -पुलिस ने साइबर फ्रॉड में शामिल साढ़े 4 हजार से अधिक मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए हैं। अब ठग इन नंबरों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। जिन नंबरों से ठगी की गई है उनसे रुपए फ्रिज करवाने की तैयारी भी पुलिस कर रही है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। साइबर फ्रॉड को लेकर एसपी अमित कुमार त्रिस्तरीय कार्य योजना भी बनाई है। साइबर फ्रॉड के पीड़ित से एसपी सीधे मिलकर बात करेंगे। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।
एसपी अमित कुमार ने बताया साइबर ठग धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी बैंक खाते व फर्जी मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं। अलग-अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम खरीदते हैं। फिर इनका साइबर फ्रॉड में उपयोग करते हैं। साइबर सेल टीम ने इस प्रकार के 4500 मोबाइल नंबर की पहचान की। इन्हें ब्लॉक करवाया। जिससे कि अब ठग इनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
साइबर इन्वेस्टिगेशन सेल करेंगे लॉन्च
एसपी कुमार ने बताया साइबर फ्रॉड को लेकर त्रिस्तरीय सूत्रीय कार्ययोजना बनाई है। पहली फ्रॉड के जितने भी पीड़ित है उनसे वह खुद सीधे बात करेंगे। ताकि वह किसी प्रकार से परेशान ना हो। दूसरी छगी के नंबर ब्लॉक करवाए जा रहे है। तीसरी साइबर की इन्वेस्टिगेशन सेल लॉन्च की जाएगी। जो कि केवल साइबर फ्रॉड के मामलों की जांच करेगी।
हर सप्ताह आ रहे केस
एसपी के अनुसार साइबर फ्रॉड के हर दिन 7 से 8 केस आ रहे हैं। लोगों को इससे बचाव को लेकर समझाइश भी दी जा रही है। रतलाम जिले की बात करे तो एक सप्ताह में साइबर फ्रॉड के 17 केस सामने आए है। 7 लाख रुपए की ठगी हुई है। इसमें से एक लाख रुपए साइबर सेल ने फ्रिज भी करवाए। योजनाओं के नाम लोगों को जोड़ ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।
इस तरह कराए ब्लॉक
साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाइन नंबर पर हुई शिकायत से मिले नंबरों के आधार पर नंबर ब्लॉक करवाए है। एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत रजिस्टर कर ठगी की राशि को फ्रिज करवाने की प्रोसेस की जा रही है। नंबरों को ब्लॉक करवाने में हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल पाटीदार का सहयोग रहा।
इस नंबर पर करे शिकायत पुलिस की साइबर टीम स्कूल, कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस ने साइबर सेल का हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। जगह-जगह जागरूकता को लेकर पोस्ट, फ्लैक्स भी लगाए हैं।
साइबर प्रभारी राजा तिवारी ने बताया साइबर फ्रॉड के खिलाफ हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा रतलाम पुलिस के साइबर हेल्प लाइन नंबर 7049127420 पर भी शिकायत की जा सकती है। 20 दिन पूर्व 100 मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए थे।
https://www.facebook.com/share/p/18CUSLtn28/