ग्राम बांसखेड़ी मे मंशापूर्ण बालाजी मूर्ति स्थापना का हुआ आयोजन ,निकली कलश यात्रा हुआ भंडारे का आयोजन

राहुल धनोतिया संवाददाता
लिम्बावास,
मल्हारगढ ।तहसील के ग्राम बांसखेड़ी मे समस्त ग्रामवासीयो द्वारा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर बालाजी मूर्पि प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय श्रीमद्र भागवत कथा का आयोजन रखा गया था जो कि 7जनवरी से 14जनवरी तक भागवत कथा का समापन्न हुआ उसके बाद मे बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा बालाजी मंदिर परिसर से शूरू हुई जो गांव के अनेक मार्गो से होती हुई मंदिर परिसर पहुची इस बिच ग्रामिणो ने भी बढ चढकर यात्रा मे भाग लिया तो वही कलश यात्रा का जगह जगह पूष्प वर्षा से सुवागत हुआ तो वही उसके बाद मे 15 जनवरी बुधवार को ग्रामिणों द्वारा सुभ मुहर्त मे बालाजी मूर्ति स्थापना कि गई तो वही शिखर पर कलश भी चढाया गया उसके बाद मे बालाजी व राम के जय कारो से पूरा गांव गुज उठा उसके बाद मे भंडारे का आयोजन हुआ जो कि दोपहर तक जारी रहा ।
इस बिच आसपास ग्रामिणों ने भी बढी संख्या मे पहुंच कर महाप्रसादी मे प्रसादी ग्रहण की ओर जय कारे लगाये दिन भर गांव मे भक्ति मय माहोल रहा उसके बाद मे रात्री भजन किर्तन का भी आयोजन रखा गया वही बाहर से आये सभी को प्रसादी के रूप मे भोजन करवाया गया