
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा ताल श्रीमती दीपमाला सोनी एवं मंडल मोर्चा सदस्याओं के द्वारा व्यापारी महासंघ ताल के नवनियुक्त अध्यक्ष नटवर सोनी एवं उपाध्यक्ष शिवनारायण पोरवाल का आत्मीय सम्मान करते हुए साफा बंधवाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, अमित काला ,सन्तोष सोनी, पवन, पोरवाल ,अभिषेक संकलेचा ,राहुल पांचाल एवं महिला मंडल मोर्चा की सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।