मनुष्य यदि सीधे भगवान का भजन कर ले तो लाखों रुपए दान के बराबर होता है – स्वामी श्री अमृतरामजी महाराज

विनोदरामजी की 46 वीं बरसी पर धलपट में हजारों की संख्या में रामस्नेही पहुंचे
सुवासरा (नि.प्र.) आजकल मनुष्य सरल रास्ते को छोड़कर कठिन रास्ता अपनाने में लगा है क्योंकि कठिन रास्ता से वह अपनी वाही-वाही लूटना चाहता है सरल रास्ते पर नहीं चलना चाहता है जिस प्रकार लाखों रुपए दान देता है और भगवान को प्रसन्न करने की होड़ में लगा है किंतु मनुष्य यदि सीधे भगवान का भजन कर ले तो भी हजारों लाखों रुपए दान के बराबर होता है लेकिन वह लाखों रुपए दान देकर अपना यश कीर्ति बढ़ाना चाहता है लाखों रुपए दान जितना पुण्य श ईश्वर की भक्ति में मिल जाता है दान अच्छी बात है किंतु दान के साथ अपने कर्तव्य को भी आदमी को नहीं भूलना चाहिए मनुष्य को धर्म के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना बहुत जरूरी है उप्त उद्गार सुवासरा से 6 किलोमीटर दूर समीप ग्राम धलपट रामद्वारे पर स्वामी श्री विनोदीराम जी महाराज की 46 की बरसी सत्संग महोत्सव के अवसर पर संत श्री अमृतराम जी महाराज पुष्कर जी वाले ने हजारों की संख्या में पहुंचे रामस्नेही को संत प्रवचन में ज्ञानामृत कराते हुए कहें।
स्वामी जी ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद जी ने परमहंस रामकृष्ण जी से एक प्रश्न करा की संसार में जहर की परिभाषा क्या है तब परमहंस रामकृष्ण जी ने सुंदर जवाब दिया कि मनुष्य के जीवन में हद से ज्यादा हर वह कार्य या वस्तु जहर हो जाती है सिवाय भगवान की भक्ति के पैसा हद से ज्यादा आने पर अभिमान बढ़ जाता है पद हद से ज्यादा आने पर घमंड बढ़़ जाता है हद से ज्यादा अगर व्यक्ति कोई वस्तु खा लेता हे तो वह उसके लिए जहर बन जाती है हद से ज्यादा हर चीज जहर हो जाती हे किंतु हद से ज्यादा अगर आदमी भगवान की भक्ति करता है तो वह परमपिता परमेश्वर के नजदीक पहुंच जाता है जेसे अनेक उदाहरण विद्वान संत श्री अमृतराम जी महाराज ने दिए इस अवसर पर शाहपुरा पीठ के भेक भंडारी परमपूज संत श्री शंभूराम जी महाराज ने भी अपना आशिर्वचन दिया।
संत श्री देवेशराम जी महाराज ने भी अपनी मधुभाषी भाषा से रामस्नेही भक्तों को अपना आशीर्वचन दिया।
इस अवसर पर भीलवाड़ा के तर्ज पर प्रस्तावित रामस्नेही चिकित्सालय सुवासरा के समीप बन रहा है जिसमें लोगों ने लाखों रुपए दान देने की घोषणा करी है और कहीं नगद पैसे भी दिए तत्पश्चात महाआरती मां प्रसादी मां भंडारे का आयोजन व बच्चो का तुलादान भी किया गया।
चिकित्सालय के भूमि दानदाता का किया सम्मान
समारोह में प्रस्तावित रामस्नेही चिकित्सालय के लिए भूमि दान देने वाले सोनी परिवार को भी संत समुदाय ने साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
गोदड़ी एवं माला के हुए दर्शन
धपलट में आज पौष माह की द्वादशी को राम स्नेही संप्रदाय के तेजस्वी संत रहे श्री अडिग राम जी महाराज की गोदड़ी एवं माला के दर्शन हुए इस अवसर पर धलपट रामद्वारा के वेद भंडारी जी परम पूजनीय संत श्री शंभू राम जी महाराज के साथ ओर भी कई संत गणों के साथ ही भव्य सत्संग महोत्सव में हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश,राजस्थान गुजरात के रामस्नेही धलपट पहुंचे जहां 10 तारीख को रात्रि जागरण व 11 जनवरी को गुदड़ी के दर्शन किए और भंडारे का लाभ लिया इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।