नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जनवरी 2025 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे

नीमच 11 जनवरी 2025, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज 12 जनवरी 2025 को कालापीपल, जिला- शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में “मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना” की लाभार्थी महिलाओं को माह जनवरी 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि, “सामाजिक सुरक्षा पेंशन येाजना” की माह दिसम्बर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्‍शनधारी उपभोक्‍ताओं एवं गैर पीएम उज्‍ज्‍वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट द्वारा आज 12 जनवरी 2025 को दोपहर 01:30 बजे से किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में निम्न वेबकास्ट लिंक http://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से सम्मिलित हो सकते है। इस कार्यक्रम का जिला नगरीय निकाय एवं पंचायत स्‍तर पर सीधा प्रसारण किया जावेगा।

स======================

सभी शाखा प्रबंधक एवं पैक्‍स, किसानों के साथ आउटरीच कार्यक्रम करें – श्री चन्‍द्रा

सभी संस्‍थाएं बकाया, वसूली करे, एन.पी.ए. कम करें – कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखाओं, पैक्‍स सोसायटी की समीक्षा

नीमच 11 जनवरी 2025, जिला केंद्रीय सहाकारी बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधक, सोसायटी (पैक्‍स) के प्रबंधक किसानों के साथ आउटरीच कार्यक्रम कर, किसानों तक अपनी पहुंच बढ़ाए। सभी शाखाएं गत मार्च 2024 की तुलना में इस साल अपने नए ग्राहको की संख्‍या 15 प्रतिशत तक बढ़ाए। साथ ही नवीन बैंक खाते ग्राहकों के खोलकर जमा राशि बढ़ाए, जिससे बैंकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।

यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों और सोसायटी के प्रबंधकों की बैठक में समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षैत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा, सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, सभी सहकारिता निरीक्षक एवं अंकेक्षक उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने बैंक शाखा वार, पशु पालकों को के सी.सी. जारी करने की समीक्षा करते हुए, निर्देश दिए, कि आगामी अप्रैल 2025 तक सभी बैंक शाखाए नए 10 हजार संस्‍था किसान सदस्‍य पशु पालको को के सी.सी. जारी करे। कलेक्‍टर ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को पुराने बकाया ऋणों की शत-प्रतिशत वसूली करने तथा इस वर्ष के नवीन ऋणों की 95 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने 70 प्रतिशत से कम बकाया वसूली करने वाले शाखा प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि कोई भी शाखा प्रबंधक इस वित्‍तीय वर्ष में 95 प्रतिशत से कम वसूली ना करे, यह सुनिश्चित हो।

कलेक्‍टर ने बैंक शाखा वार किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि अधिकाधिक किसानों को कृषि ऋण प्रदान करे। उन्‍होंने सभी बैंक शाखाओं को प्रतिमाह पांच-पांच किसानों का कृषि टर्म लोन स्‍वीकृत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सोसायटी स्‍तर पर आयोजित होने वाली कृषि संगोष्‍ठी में अधिकाधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को भी संगोष्‍ठी में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

==============

स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस पर सामूहिक सूर्य-नमस्कार आज

उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में जिला स्‍तरीय सामूहिक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम

नीमच 11 जनवरी 2025, प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस पर आज 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाता है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।

प्रदेश की समस्त विद्यालयीन संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे कार्यक्रम स्‍थल पर विद्यार्थियों को मैदान में एकत्रित करना, 9:20 मिनट पर मुख्‍य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का आगमन, 9:28 मिनट पर मां सरस्‍वती एवं स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण और 9:30 मिनट से 10:15 मिनट पर आकाशवाणी से सीधा प्रसारण, राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा।

सामूहिक सूर्य नमस्कार में विधायक, जिला पंचायत अध्‍यक्ष, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं कलेक्‍टर भी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में कक्षा-6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

=================

जिले में 8 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत

नीमच 11 जनवरी 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगर पालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक आदि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने पक्षकारों से आग्रह किया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।

=====================

उच्‍च शिक्षित होकर जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है – श्री चंद्रा

पी.एम. कैयर्स योजना के लाभार्थी बच्‍चों और संरक्षकों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

नीमच 11 जनवरी 2025, अच्‍छी उच्‍च शिक्षा हासिल कर समाज में अच्‍छा स्‍थान प्राप्‍त कर जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। पी.एम. कैयर्स योजना के तहत जिले के सभी लाभार्थी बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा हासिल करे और आगे बड़े। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नीमच जिले के पी.एम. कैयर्स योजना के तहत लाभांवित बच्‍चों और उनके संरक्षकों से एक-एक कर चर्चा करते हुए कही। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा भी उपस्थित थे।

इस बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने उपस्थित आठ बच्‍चों और उनके संरक्षकों से एक-एक कर चर्चा कर उनकी शिक्षा, लालन-पालन की व्‍यवस्‍था तथा संरक्षकों की समस्‍याओं की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने जिनझरखेड़ा ढोढर ब्‍लॉक रामपुरा निवासी अंजली बंजारा की संरक्षक काकी संजुबाई से चर्चा कर उनकी समस्‍या को सुना। संजुबाई ने पति की मृत्‍यु हो जाने के बाद उनके नाम से परिवारजनों द्वारा लिए गए 4.75 लाख की ऋण राशि की वसूली संबंधित लोगों से करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने एस.डी.एम. को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपनी बहन के साथ उपस्थित विक्रम उर्फ राहुल केलुखेड़ा की बहन ने कलेक्‍टर से प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान स्‍वीकृत करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पी.एम. कैयर्स योजना अंतर्गत लाभार्थी सभी बच्‍चों के संरक्षकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सभी बच्‍चों के आयुष्‍मान कार्ड भी प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने पी.एम. कैयर्स के लाभार्थी बच्‍चों से संवाद करते हुए उनसे उनकी पढ़ाई-लिखाई की व्‍यवस्‍था, रूचि के बारे में जानकारी ली और उन्‍हें लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने, नियमित रूप से स्‍कूल जाने के लिए प्रोत्‍साहित किया। कलेक्‍टर ने संरक्षकों से कहा, कि इन बच्‍चों को यदि कभी भी कोई समस्‍या हो, तो उन्‍हें अवगत कराए, वे हर संभव सहयोग करेंगे। कलेक्‍टर ने सभी बच्‍चों को चॉकलेट एवं उपहार भी प्रदान किए।

================

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच की बैठक सम्पन्न-

नवीन पाटीदार बने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष ,ईरानी बने सचिव-

नीमच। जिले के पत्रकार नवीन पाटीदार (केलूखेड़ा) को आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वीर पार्क रोड़ स्थित बाबजी ग्रुप वॉईस ऑफ एमपी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान आने वाले नए सत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की विधिवत प्रक्रिया के तहत वर्तमान अध्यक्ष नवीन पाटीदार (केलूखेड़ा) पर उपस्थित सभी सदस्यों ने पुनः अपना विश्वास व्यक्त करते हुए नए सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी। वही संगठन के सचिव के रूप में अब्दुल अली ईरानी को नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि नवीन पाटीदार बाबजी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर है वही अब्दुल अली ईरानी नेटवर्क में चीफ रिपोर्टर के रूप में सेवाए दे रहें ।

वहीं, बैठक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच के सभी सदस्यों का व्यक्तिगत जीवन बीमा संस्था की ओर से करवाये जाने का निर्णय लिया गया, एवं बैठक में इस बात पर सहमति बनीं कि यदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब से कोई पत्रकार साथी जुड़ना चाहता है, तो वह सदस्य्ता ले सकता है। साथ ही बैठक के दौरान नए सत्र जनवरी 2025 में सभी सदस्यों को वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने की भी बात कही गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने कहा कि पत्रकारिता आज जिस दौर से गुजर रही है इसके बारे मे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नही है क्योंकि सभी इससे वाकिफ है। लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कुछ ना कुछ मिला मगर दुर्भाग्य है कि चौथा स्तंभ कहलाने वाला हमारा पत्रकार आज भी अपने हक से वंचित है। पत्रकारों का दो दशक पहले जो सम्मान था आज उसे धूमिल किया जा रहा है । इसलिए पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वह उन्हें पूर्णरूपेण सम्मान दिलाने के लिए संगठन की अत्यंत आवश्यकता है उसी का मूर्तरूप आज का यह निर्वाचन ले रहा है जो पत्रकारों के साथ खड़ा होकर उनकी लड़ाई लड़ता रहेगा । और उनके सम्मान को बनाए रखेगा।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}