उत्तर प्रदेशमथुरा

पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचकर माफी मांगी

 

मथुरा- राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे , वह 5 मिनट तक बरसाना में रहे , राधा रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी , इसके बाद मंदिर से बाहर निकले हाथ जोड़कर बृजवासियों का अभिनंदन किया , सुरक्षा को देखते हुए श्रीजी मंदिर के पास फोर्स तैनात रही , बातचीत में उन्होंने कहा- सभी बृजवासियों को बधाई राधा रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं , मैं बृजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं , लाडलीजी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया , इसीलिए मुझे यहां आना पड़ा

उन्होंने कहा मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है , तो उसके लिए माफी मांगता हूं , मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं , मैं लाडलीजी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं , सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई स शब्द ना कहे , राधे-राधे कहे , महादेव कहे मैं सभी महंत धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं

दरअसल प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था राधा जी का विवाह छाता में हुआ था , राधाजी बरसाना की नहीं रावल की रहने वाली थी , बरसाना में तो राधाजी के पिता की कचहरी थी , जहां वह साल भर में एक बार आती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}