सुवासरामंदसौर जिला
पंडित कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन

पंडित कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन
सुवासरा से 2 किलोमीटर दूर गांव किशोरपुरा की पावन धरती पर सरस्वती के व्ररद पुत्र पंडित कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाएंगे कथा स्थल श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं चिंताहरण गणेश मंदिर मगरे के समीप कथा का आयोजन होगा कथा के मुख्य आयोजक फौजी भाई सेवक किशोरपुरा वाले होंगे बावड़ी वाले बालाजी की प्रेरणा से कथा संपन्न होगी अतः समस्त धर्म प्रेमी इस कथा में सपरिवार पधार कर आयोजन को सफल बनाएं