
पीएम श्री नवोदय में किशोरावस्था बालिका शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय रतलाम – 2 में किशोरावस्था बालिका शिक्षा प्रोग्राम का आयोजन बड़े उत्साह और सफलता के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बदलावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके समग्र विकास में योगदान देना था।
इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. अनीता कुमारी (मेडिकल ऑफिसर) ने किया, जिनके साथ कुमारी रितिका मेहरा (फिजियोथैरेपिस्ट), कुमारी नीतू सहारे (नर्सिंग ऑफिसर), श्री धर्मेंद्र बड़ोदिया (काउंसलर) और श्री यशवंत सोलंकी (मेल नर्स) की विशेषज्ञ टीम ने बालिकाओं के लिए विभिन्न सत्र संचालित किए। इन सत्रों में किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान, स्वच्छता का महत्व, और बालिका शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष जानकारी दी गई। टीम ने बालिकाओं को उनके अधिकार, आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय प्रभारी श्री मनोज कुमार जोशी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्य सुचिता खुराना, स्टाफ नर्स श्रीमती सीमा जाट, और समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने बालिकाओं को प्रेरित किया और कार्यक्रम की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
प्राचार्य शांति लाल तेली ने इस कार्यक्रम को विद्यालय की एक अनूठी पहल बताते हुए टीम और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बालिकाओं के समग्र विकास और उनके सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।
यह कार्यक्रम बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और शिक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। बालिकाओं ने भी इसे बहुत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम ने बालिकाओं के आत्मविश्वास और जागरूकता को नए आयाम दिए।