अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़

बहु ने कि ससुराल में चोरी, शामगढ़ पुलिस ने 15 लाख के आभूषणों और डेढ़ लाख रुपए नगदी के साथ किया गिरफ्तार

बहु ने कि ससुराल में चोरी, शामगढ़ पुलिस ने 15 लाख के आभूषणों और डेढ़ लाख रुपए नगदी के साथ किया गिरफ्तार

शामगढ़ ।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस ने दिनांक 05.01.2025 को दिन दहाड़े घर से चोरी गये मश्रुका को किया बरामद । 01 महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार ।

05.01.2025 को फरियादी बालमुकुंद पिता सीताराम पाटीदार निवासी हनुमंतिया थाना शामगढ़ के द्वारा थाना शामगढ़ पर सुचना दी गयी कि दिनांक 05.01.2025 को दोपहर मे 13.00 बजे से 14.30 बजे के बीच जब उनके घर पर कोई भी परिजन मौजुद नही था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर मे घुसकर घर मे रखी आलमारियो से करीबन 15 लाख के सोने व चाँदी के जेवर व नगदी चोरी कर लिये गये है। दिन दहाड़े गाँव मे हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी हेतु पृथक पृथक टीम बनाई व साईबर टीम को भी घटना की पतारासी हेतु दिशा निर्देश दिये। घटना के बाद से ही सभी टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतारासी हेतु अथक प्रयास किये गये व साईबर टीम की मदद से तकनीकी अनुसंधान किया गया। दिनांक 07.01.2025 को फरियादी बालमुंकुद पाटीदार के परिवार के सदस्यो से पृथक पृथक से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गयी जो फरियादी की बहु से पुछताछ के दौरान संदेह उत्पन्न हुआ जो संदेही महिला से महिला आरक्षक की उपस्थिति मे घटना के संबंध मे विस्तृत पुछताछ की गयी जिसके फलस्वरुप आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जो आरोपिया को विधि अनुसार गिरफ्तार कर चोरी गये सोने एवं चाँदी के आभुषण व नगदी 1,51,000 रु. कुल मश्रुका कीमती करीबन 15,00,000 रुपये का जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री आनंद के द्वारा टीम को पृथक से पुरूस्कृत किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपी –एक महिला आरोपिया

बरामद मश्रुकाः-     हाथ मे पहनने का एक सोने का कड़ा (टड्डा), एक सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन, दो सोने के सिर के टिके, एक जोड़ी सोने के कान के टाँप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक जोड़ी कान के सोने के झुमके, एक सोने के मोती वाला मंगलसुत्र, 10 चाँदी की बिछियाँ, एक जोड़ चाँदी के कड़े, 06 जोड़ी चाँदी की पायल व 1,51,000 रु. नगदी

सराहनीय कार्य –

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी शामगढ़ , उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर, उप निरीक्षक विकास गेहलोत (चौकी प्रभारी चंदवासा), प्र.आर. आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्र.आर. 438 सुरजपालसिंह, प्र.आर. 588 गंगाचरण श्रीवास, प्र.आर. 499 अजय मेडा, आरक्षक 762 इरफान, आरक्षक 504 मनीष बनोधा, आरक्षक 841 मनीष कुमार, आरक्षक 327 मनीष सावलियाँ, आरक्षक 731 बनवारी, आरक्षक 570 राहुल पांचाल, महिला आरक्षक 181 ऋतु सोनी की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}