3 कंपनियां बनाकर की धोखाधड़ी:फिक्स रिटर्न का लालच देकर 950 लोगों से ठगे 25 करोड़ रु.

================
3 कंपनियां बनाकर की धोखाधड़ी:फिक्स रिटर्न का लालच देकर 950 लोगों से ठगे 25 करोड़ रु.
मंदसौर, सस्ते प्लॉट और निवेश पर प्रतिमाह फिक्स रिटर्न का लालच एमपी व राजस्थान के 950 लोगों को भारी पड़ा। मल्हारगढ़ के अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल ने फर्जी कंपनी बनाकर 2 साल में इनसे 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।
पहले मंदसौर में क्रोलिक मार्केटिंग प्रा. लि., उसके बाद बन्नी एफएक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाई। रही-सही कसर उदयपुर में ‘बिगबुल’ कंपनी बनाकर पूरी कर दी और चेन बनाकर नए सदस्य लगातार जोड़े। पीड़ितों का आरोप है कि मंदसौर के वायडी टीआई संदीपसिंह मंगोलिया ने 1 माह से ज्यादा शिकायत दबा रखी थी।
मामला डीआईजी कार्यालय तक पहुंचा। इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। मंदसौर के वायडी नगर थाने से करीब 200 मीटर दूर मंडी रोड स्थित आदित्य टावर की दूसरी मंजिल पर ही फर्जी कंपनी का दफ्तर चल रहा था। जिम्मेदारों ने मामले में लगातार अनदेखी की। मंदसौर जिले के ही 200 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की गई।
सख्त धाराओं में केस दर्ज
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 2 आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। दोनों पर सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, टीआई संदीपसिंह ने कहा कि मामले में मैंने किसी का पक्ष नहीं लिया। कंपनी के दफ्तर का तो पता है लेकिन आरोपी 4 माह से फरार हैं।