टीबी घातक बीमारी नहीं इसका संपूर्ण इलाज 6 माह तक लेने पर टीवी का पेटेंट ठीक हो जाता

टीबी घातक बीमारी नहीं इसका संपूर्ण इलाज 6 माह तक लेने पर टीवी का पेटेंट ठीक हो जाता
लिबावास 03 जनवरी 2025 / जनकल्याणकारी शिविर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ मल्हारगढ़ विकास खंड के ग्राम लिंबावास, लालगढ़ में भ्रमण किया गया।
वाहन चालक जगदीश खींची ने टीबी के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी। टीबी से कैसे बचे, टीवी के बचने के उपाय बताए गए , टीबी घातक बीमारी नहीं है इसका संपूर्ण इलाज 6 माह तक लेने पर टीवी का पेटेंट ठीक हो जाता है।
श्री खिची ने टीबी के लक्षणों कि जानकारी देते हुए कहा कि अगर चलने में किसी को सांस चलती हो थकान लगते हो घबराहट होती हो भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को सोते समय बुखार आना पसीना आना या टीवी के लक्षण है। सभी ग्रामवासी एक्स-रे जरूर करवाए। एक्स-रे से कुछ इंफेक्शन होता है तो सुबह उठकर ही पहले हल्का भोजन नास्ता करके जांच जरूर करावे। रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर 6 माह तक टीवी की दवाई जरूर लेवे दवाई लेते समय बीच में कोई गेप ना करें लगातार दवाई लेते रहना।
टीवी रथ के साथ हम एक्स-रे मशीन लेकर आए हैं सभी ग्राम वासियों के एक्सरे करेंगे सभी एक्स-रे निशुल्क होंगे आप ग्रामवासी सभी एक्स-रे करावे सभी मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की सोच है सभी ग्रामवासी आयुष्मान कार्ड जरूर बनावे 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले आयुष्मान कार्ड जरूर बनावे आयुष्मान कार्ड जरूर से कोई भी वंचित न रहे ।
ग्राम के सरपंच श्री मांगीलाल पोरवाल ने सभी ग्राम वासियों को कहा कि सभी लोग एक्सरे जरूर करावे टीवी के बचाव के बारे में भी सरपंच साहब ने जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,स्वास्थ्य विभाग से डॉ घनश्याम पाटीदार एमओ सीएचओ श्रीमती रीना दक अनीता परमार सुपरवाइजर रोहित चेहरा एलटी राजेश चौहान एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगार अनिल शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता सहयोगिनी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।