[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
युवा दिवस आयोजन के संबंध में बैठक 6 जनवरी को
रतलाम 02 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन आगामी 6 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित की जाएगी।
=================
एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन 3 जनवरी को किया जाएगा
रतलाम 02 जनवरी 2025/ कलेक्टर राजेश बाथम के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनिक कार्यों में सकारात्मकता का भाव बढ़ाने की दृष्टि से विकासखण्ड रतलाम में 03 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के 60 अधिकारियों /कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि रतलाम जिले में ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम की यह अंतिम कार्यशाला है। इसके पूर्व दिसंबर माह में रतलाम जिले के सैलाना, जावरा, आलोट, पिपलौदा एवं बाजना विकासखंड में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं।
=============
अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई
जावरा शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 150 ग्राम MD ड्रग्स ( कीमती 15 लाख रु.) के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार
जावरा- पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के निर्देशन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया जिस पर से सउनि.सगीर खान द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये नव वर्ष के प्रथम दिन ही आज दिनांक- 01.01.2025 को बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा के सामने जावरा से आरोपी ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी मुस उम्र 38 साल निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर हामु नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना YD नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 150 ग्राम MD ड्रग्स किमती 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये ) मय मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 01/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी के अन्य अपराधो एवं एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1. ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी मुस उम्र 38 साल निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर हामु नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना YD नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर
जप्त मश्रुका-150 ग्राम अवैध MD ड्रग्स किमती 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये ) तथा एक बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की किमती 90,000 रुपये करीब *कुल मश्रुका 15,90,000 रुपये (पन्द्रह लाख नब्बे हजार रुपये) का जप्त किया गया।
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि.सगीर खान , प्र.आर जाकिऱ खान, प्रआर मृदंग सातपुते, प्रआर.अजय दुबे ,आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक राधेश्याम , आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक रंजीतसिह, आरक्षक मोहित नोगिया, आर तुषार सिसोदिया एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।
=============
समस्याओं के निराकरण ,विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए नगर पालिकाओं नगर निगम की नियमित रूप से बैठके आयोजित की जाएगी
रतलाम 01 जनवरी 2025/ जिलेके नगरीय क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण, विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की नियमित व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम, नगर पालिकाओ तथा नगर परिषदो की नियमित रूप से बैठके आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि नगरों के व्यवस्थित विकास, नगरीय अधोसंरचना की प्रगति तथा समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा एवं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए माह में दो बार संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करके नियमित समीक्षा की जाएगी। बैठक का समन्वय एवं फॉलोअप आयुक्त नगर निगम की सहायता से अपर कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। जिले की नगर पालिका जावरा क्षेत्र से संबंधित बैठक माह में दो बार आयोजित होगी। बैठक का समन्वय तहसीलदार द्वारा किया जाएगा, अध्यक्षता एसडीएम करेंगे। समन्वय तथा मॉनिटरिंग मुख्य नगर पालिका अधिकारी की सहायता से जावरा तहसीलदार द्वारा की जाएगी।
इसी प्रकार जिले की नगर परिषदों में बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसका समन्वय तथा फॉलोअप संबंधित नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक बैठक का कार्य वृत्त बैठक के संयोजन द्वारा संधारित किया जाएगा। आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिला स्तर पर उक्त समस्त बैठकों केआयोजन का समन्वय एवं वरिष्ठ कार्यालय तथा शासन से पत्र व्यवहार करने का दायित्व परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण का रहेगा।