ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 में इन 6 राशियों की चमक सकती है किस्मत

==============

अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 में इन 6 राशियों की चमक सकती है किस्मत

ज्योतिषचार्य पंडित यशवंत जोशी मंदसौर

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720

अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 मंगल को रिप्रेजेंट करता है यानी कि इस वर्ष के राजा भूमिपुत्र मंगल होंगे, मंगल ग्रह ग्रहो के सेनापति हैं, इसलिए इस साल वही लोग राज करेंगे जिनमें पराक्रम, साहस, मेहनत और नेतृत्व की क्षमता हो।

लेकिन फिर भी कुछ राशियों पर वर्ष 2025 मेहरबान रहेगा, जिन्हें वह सब कुछ मिलने वाला है जो पिछले वर्ष में छूट गया है। वह राशियां है- मेष/ वृश्चिक /कर्क/ सिंह/ धनु और मीन

यह राशियां ऐसी होंगी जिन्हें इस साल सब कुछ तो नहीं पर बहुत कुछ मिल सकता है।

जैसे कि इन राशि वाले लोगों के यदि भूमि भवन संबंधित काम अटक रहे हो तो वह निश्चय ही इस साल संपन्न होंगे

विवाह आदि मांगलिक कार्य उनके नेतृत्व में संपन्न होंगे नया वाहन नया घर या नई जगह घूमने फिरने का सुख इनको मिलेगा, इनके व्यापार इत्यादि कार्यों मे निश्चय ही वृद्धि होंगी, पिछले कुछ वर्षों में इनका संबंध जिन लोगो से खराब चल रहा था उसमें वापस प्रेम और आपसी समझौता बनेगा।

जो लोग स्थान परिवर्तन का मन बनाकर बैठे थे उनकी इच्छा भी इस साल पूरी होगी लंबे समय से यदि आपका पैसा कहीं पर अटका हुआ था तो वह धन इस साल वापस मिलने की प्रबल संभावना बनेगी, यानी की यह वर्ष इन राशियों के लिए 75%शुभ रहने वाला है।

लेकिन कुछ सावधानी अभी आपको इस साल रखनी है जैसे क्रोध और आवेश में आकर कोई फैसला ना लेवे अन्यथा पछताना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती है इसलिए खानपान का विशेष ध्यान रखें और मंगल स्त्रोत का नित्य पाठ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}