नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 जनवरी 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////////////////

जनकल्‍याण शिविरों में प्राप्‍त सभी आवेदनों का निराकरण करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनकल्‍याण अभियान की प्रगति की समीक्षा

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान, शासन का सर्वोच्‍च प्राथमिकता वाला अभि‍यान है। इसके तहत जिले में आयोजित जनकल्‍याण शिविरों में प्राप्‍त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें और सभी पात्र आवेदकों, को योजनाओं का लाभ दिलवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, डॉ.रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह धार्वे, श्री पवन बारिया एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जनकल्‍याण शिविरों में प्राप्‍त आवेदनों और उनके निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी विभाग आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाए और 96 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने मिलावट से मुक्ति‍ अभियान के तहत निरंतर संस्‍थानों की जॉंच कर, खाद्य पदार्थो के नमूने लेने के निर्देश भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए। उन्‍होने एसडीएम को निर्देशित किया कि, वे तहसीलदारों के माध्‍यम से दुकानों, संस्‍थानों की जॉच कर, मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करने, नगरपालिका नीमच को सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण के लिए वार्ड प्रभारियों के माध्‍यम से आवेदकों से चर्चा कर, शिकायतों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए।

======================

श्री सी.के.शर्मा की कार्यशैली काफी अच्‍छी रही है-श्री चंद्रा

कलेक्‍टोरेट में दी गई जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा को सेवानिवृत्ति पर बिदाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा की कार्यशैली काफी अच्‍छी रही है। उनके साथ कार्य करने का काफी सकारात्‍मक अनुभव रहा है। शिक्षा विभाग से अपेक्षाएं भी बढ़ गई है। आशा है, कि जिले का 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्‍कृष्‍ट रहेगा। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित बिदाई समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।

समारोह में कलेक्‍टर श्री चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर एवं पुष्‍पहार पहनाकर श्री सी.के.शर्मा का स्‍वागत किया और उन्‍हें आत्‍मीय बिदाई दी तथा श्री शर्मा के सुखी, समृद्ध एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामनाएं की।

इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े ने कहा, कि श्री शर्मा के नेतृत्‍व में शिक्षा विभाग का हमेशा सकारात्‍मक सहयोग मिला है। सीईओ श्री अरविंद डामोर ने कहा, कि श्री शर्मा सकारात्‍मक सोच के साथ काम करते रहे है। अन्‍य विभागों, प्राचार्यो आदि से उनका अच्‍छा समन्‍वय रहा है। एडीएम श्रीमती गामड़ ने भी श्री शर्मा की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्‍हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जैन ने किया तथा अंत में श्री एस.एम.मांगरिया ने आभार माना।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, डॉ.रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह धार्वे, श्री पवन बारिया, प्राचार्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

=====================

जिले में आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के आधार पर पाला पड़ने की संभावना नहीं डॉ. पचोरी

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, नीमच कृषि विज्ञान केंद्र नीमच को भारत सरकार एवं मौसम विज्ञान विभाग के ए. डब्लू. एस .(स्वचालित मौसम प्रणाली)के DAMU (जिला कृषि मौसम इकाई) केंद्र पुणे एवं भोपाल से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान से अधिकतम एवं न्यूनतम तापक्रम के आंकड़े दिनांक 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक 5 दिनों का अधिकतम तापक्रम 22.9 डिग्री सेंटीग्रेड से 24.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहने तथा न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड से 11.2 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना व्यक्त की गई है ऐसी स्थिति में पाला पड़ने की संभावना नहीं है फिर भी किसान भाई फसलों की सतत निगरानी रखे और आवश्यकता पड़ने पर हल्की सिंचाई करें।

कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने सलाह दी है, कि मौसम को देखते हुए फ्वारा विधि, स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 5 दिनों के हल्की ठंडी हवाएं चलने तथा हल्का कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की जाती है, दिन में मौसम साफ एवं धूप खिली रहेगी, जिन फसलों में नाइट्रोजन की आवश्यकता हो वहां यूरिया, नैनो यूरिया नाइट्रोजन की पूर्ति करें।

कीट व्याधि का प्रकोप होने पर रस चूस कीटों के नियंत्रण हेतु ईमिडाक्लोप्रीड अथवा डायमिथोट का छिड़काव करें साथ ही इल्‍ली नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट अथवा क्लोरपायरीफास का इस्तेमाल करें बीमारियों के नियंत्रण हेतु किसान भाई कार्बेंडाजिम +मैंकोजेब की 2.5 मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से संपर्क करें।

===============

कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी नये साल की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने नए वर्ष-2025 के अवसर पर जिलें के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अधिकारी द्वय ने आशा व्यक्त की है, कि नव वर्ष में जिले के सभी नागरिकों को प्रत्येक क्षैत्र में विकास का और अधिकाधिक लाभ प्राप्त होंगा। उन्‍होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों और सभी नागरिकों को नए साल की बधाई देते हुए, उनकी सुख समृद्धि की कामना की है।

===================

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने दी नववर्ष की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा, कि प्रदेश एवं जिले के नागरिकों को वर्ष-2025 में प्रत्येक क्षैत्र में विकास का ओर अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा शासन के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से समाज के हर एक वर्ग के लोगों को खुशहाली एवं सुख समृद्धि मिलेगी। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक बधाई दी हैं।

================

सांसद एवं विधायकगणों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने जिलेवासियों को नववर्ष 2025 की बधाई दी है।

सांसद एवं विधायकगणों ने आशा व्यक्त की है, कि इस नये साल में समाज के हर एक वर्ग को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा और यह नया साल सभी के जीवन में और अधिक सुख समृद्धि लेकर आएगा। सभी ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को नये साल की हार्दिक बधाई देते हुए, उनकी और अधिक तरक्की की कामना की है।

================

कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी नये साल की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने नए वर्ष-2025 के अवसर पर जिलें के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अधिकारी द्वय ने आशा व्यक्त की है, कि नव वर्ष में जिले के सभी नागरिकों को प्रत्येक क्षैत्र में विकास का और अधिकाधिक लाभ प्राप्त होंगा। उन्‍होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों और सभी नागरिकों को नए साल की बधाई देते हुए, उनकी सुख समृद्धि की कामना की है।

==========

अज्ञात कारणो के चलते 30 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर

रामपुरा आज दोपहर को नगर के भोई मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली

मिली जानकारी के मुताबिक रामपुरा नगर के भोई मौहल्ला निवासी जगदीश पिता नन्दा जी पढ़ाईपंथी उम्र30 वर्ष ने आज दोपहर को जब घर पर कोई नहीं था तो साड़ी का फंदा बनाकर अपने घर में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि जगदीश के परिजन पत्नी और बच्चे अपने मायके मंदसौर गए हुए थे के उसने यह खौफनाक कदम उठाया यह भी बताया जाता है कि जगदीश और उसकी पत्नी में गृह कलह के चलते अथवा अधिक कर्ज होने तथा शराब का अधिक सेवन करने के कारण मानसिक परेशानी के चलते जगदीश ने आत्महत्या कर ली रामपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया है जहां पर कल उसका पीएम किया जाएगा प्रकरण में पुलिस आगे जांच कर रही है

========

नीमच से सूबी श्याम तक पैदल यात्रा 5 जनवरी को
नीमच 31 दिसम्बर। चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी 5 जनवरी 2025 रविवार को नीमच से सूबी श्याम तक पैदल यात्रा श्री बडे बालाजी मंदिर बारादरी के पास, फव्वारा चौक, नीमच से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र मण्डोवरा ने बताया कि पैदल यात्रा 5 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे बडे बालाजी मंदिर, घण्टाघर, जाजू बिल्डिंग, चौकन्ना बालाजी, बालाजी धाम, बघाना होते हुए सूबी श्याम पहुंचेगी। जहां सायं 5.30 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, सायं 7.15 बजे आरती एवं रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या आयोजित होगी।
यात्रा में जाने के इच्छुक पदयात्री अशोक नागदा, सुनील धनोतिया, हेमन्त अजमेरा, बहादुर आंजना, मनोज अग्रवाल, विशेश शर्मा (गोलू), सुनील काबरा, नरेश रामचंदानी से सम्पर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक समरसता, आत्मशुद्धि, विश्व कल्याण की कामना व विश्व में महामारी से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वर्श में तीन बार यात्रा का आयोजन चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में होता है।

===========

राजस्‍व अधिकारी आम रास्‍तों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर रास्‍तों को खुलवाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई – 59 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024, जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी आम रास्‍तों पर अतिक्रमण कर, आम रास्‍ता अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें और आम रास्‍तों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर रास्‍तों को खुलवाए, जिससे, कि आमजनों को कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रैयत सकरानी के ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम नीमच, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में कुल 59 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओें से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए जिनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में ग्राम सकरानी रैयत के ग्रामीणों ने ग्राम मालिया जाने के आम रास्‍ते, सर्वे नम्‍बर 85 पर एक ग्रामीण द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रास्‍ता अवरूद्ध करने पर कार्यवाही कर रास्‍ता खुलवाने का आगृह कलेक्‍टर से किया। इस पर तहसीलदार नीमच ग्रामीण को रास्‍ता खुलवाने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में सिंघाडिया के कारूलाल, मनासा के रमेशचंद्र, सेदरिया के निर्भयसिह, सकरानी रैयत के बबलू कुमार, मोडी के मोडीराम, बरडिया जागीर के राधेश्‍याम, नीमच के शरद कुमार, रेवली देवली के माधुलाल, बंगला नं.42 नीमच के दर्शन शर्मा, सावन की कांतिबाई, डिकेन के राजेश कुमार, जवासा के भगतसिह चौहान, स्‍कीम नम्‍बर 7 नीमच के करण डुंगरवाल, इंदिरा नगर नीमच के राकेन्‍द्र वर्मा, गिरदौडा के मदनलाल आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

===============

ब्राम्हण सोश्यल ग्रुप द्वारा व्याख्यान व सम्मान समारोह 5 जनवरी को

नीमच, 30 दिसम्बर (नप्र)। ब्राम्हण सोश्यल ग्रुप नीमच द्वारा सनातन संस्कृति और हमारा जीवन विषय पर व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन 5 जनवरी को सायं 5 बजे से टाउनहाल नीमच पर किया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ब्राह्मण सौश्यल ग्रुप के अध्यक्ष चेतन व्यास (मामा), सचिव जे.सी. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार करेगे एवं विशेष अतिथी के रूप में डॉ. मीनाक्षी जोशी (प्रयागराज), श्री मणीकान्त शर्मा (पालनपुर गुजरात), श्री आलोक बिल्लौरे (भोपाल) व आचार्य पं. प्रशांत व्यास उपस्थित रहेगे जो सनातन संस्कृति पर अपने व्याख्यान से शहरवासियों को उपकृत करेगे।
ब्राह्मण सोश्यल ग्रुप पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में व्याख्यान के साथ ही शहर के कर्मकाण्डीय पंडितो, शहर के विप्र पत्रकार बंधुओ, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया जावेगा तथा नये सदस्यो को शपथ भी दिलाई जावेगी।

=============

नीमच से सूबी श्याम तक पैदल यात्रा 5 जनवरी को
नीमच 31 दिसम्बर। चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी 5 जनवरी 2024 रविवार को नीमच से सूबी श्याम तक पैदल यात्रा श्री बडे बालाजी मंदिर बारादरी के पास, फव्वारा चौक, नीमच से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र मण्डोवरा ने बताया कि पैदल यात्रा 5 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे बडे बालाजी मंदिर, घण्टाघर, जाजू बिल्डिंग, चौकन्ना बालाजी, बालाजी धाम, बघाना होते हुए सूबी श्याम पहुंचेगी। जहां सायं 5.30 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, सायं 7.15 बजे आरती एवं रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या आयोजित होगी।
यात्रा में जाने के इच्छुक पदयात्री अशोक नागदा, सुनील धनोतिया, हेमन्त अजमेरा, बहादुर आंजना, मनोज अग्रवाल, विशेश शर्मा (गोलू), सुनील काबरा, नरेश रामचंदानी से सम्पर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक समरसता, आत्मशुद्धि, विश्व कल्याण की कामना व विश्व में महामारी से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वर्श में तीन बार यात्रा का आयोजन चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में होता है।

=============

विश्व हिंदू परिषद ने श्री श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया

विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस जी का कार्यक्रम भव्य रूप से स्वामी श्रद्धानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें जिले के जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनोद जायसवार कार्यक्रम का विषय लिया गया एवं उनके जीवन परिचय विस्तार रूप से जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित नीमच जिले के जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, जिला साप्ताहिक प्रमुख कपिल बैरागी नीमच प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी ,प्रखंड संयोजक पवन जायसवार प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल, प्रखंड सहसंयोजक तूफान सिंह धनगर,प्रखंड गोरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख हरीश यादव एवं प्रखंड सह सत्संग प्रमुख मांगीलाल मकवाना, प्रखंड बलो उपासना प्रमुख गौतम बैरागी ,एवं खंड के कार्यकर्ता राजू धनगर ,अशोक माली बापूजी धाकड़ ,जसवंत मालवीय, संदीप धनगर, विक्रम बरूखेड़ा एवं कमल प्रजापत ,विकास कैथवास ,ललित राठौड़, अमृत भील, रवि आर्य एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}