सर्व समाज विवाह सम्मेलन में हजारों लोगों के द्वारा बारातों का होगा स्वागत

दान दाताओं के द्वारा वरवधू जोड़े को उपहार स्वरूप भेट करने का सिलसिला लगातार जारी
बारात आगमन समय का विशेष ध्यान रखना होगा समिति के व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए
बड़वन /दलौदा। रोटी राम महाराज गोशाला बेहपुर में 19 जनवरी 25 को आयोजित होने वाला सर्व हिन्दू समाज के विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को चौथी बड़ी बैठक आहुत हुई । बैठक में व्यवस्था और अतिथि आगमन से लेकर ,बारात आगमन पर विशेष रूप से चर्चाएं हुई जिसमे वर वधु पक्ष को बरात लेकर समय पर आने के निर्देश दिए क्योंकि बारात के आगमन से पूर्व समिति के हजारों लोगों उपस्थिति ने विशेष रूप से स्वागत की रणनीति बनाइ गई । बैठक में वाहन पासिंग ,अतिथि प्रोटोकॉल , जल व्यवस्था , स्वागत ,स्वल्पाहार , तुलसी विवाह सहित कई अहम मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाई गई ।
सर्व समाज के विवाह सम्मेलन के अबतक 80से अधिक जोड़े का पंजीयन हो चुका लेकिन जो लोग विवाह सम्मेलन में अपने बेटे बेटियां का विवाह करवाना चाहते उनके सामने साथ दिन का ओर समय बाकी हे वे हल्दी से जल्दी पंजीयन करवा की अपील की गई ।
विवाह सम्मेलन में वरवधू को उपहार देने के लिए कई लोग आगे आए
रोटी राममराज गोशाला में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेमचन्द पाटीदार ने बताया कि विवाह सम्मेलन में जितने जोड़े का पंजीयन हो चुका उनके लिए दान स्वरूप गहने के लिए कई लोगों ने बढ़चढ़ के भाग ले चुके ओर जो भी लोग देना चाहते वे लोग 10 दिन पूर्व पंजीयन करवा लेवे ।
सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार आयोजित बैठक में प्रमुखरूप से जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा समिति के संरक्षक मांगीलाल राठी, भगतराम पटेल समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द पाटीदार के मुख्यातिथ में सम्पन्न हुई । इस दौरान बैठक में प्रमुखरूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि बापुलाल टांक ,रिंकू राठी , मांगीलाल पाटीदार सहित कई समिति के सदस्यगण मौजूद थे ।