लक्ष्मी नाथ मंदिर महिला मंडल ग्रुप द्वारा गणगौर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया

गरोठ-लक्ष्मी नाथ मंदिर महिला मंडल ग्रुप द्वारा गणगौर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया। कहा जाता है किआज के दिन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीय मनाया जाने वाला गणगौर त्यौहार विवाहित महिलाएं कुंवारी कन्या शिव जैसा वर पाने के लिएभी इस त्यौहार को बड़े श्रद्धा पूर्व के मानते हैं आज के दिन गणगौर के रूप में गौरी पार्वती महाप्रभु भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर यह त्यौहार महिलाएं साज सवरकर गणगौर माता के गीत गाकर मानती है आज गरोठ नगर श्रीनाथ मंदिर ग्रुप द्वारा गणगौर के रूप में मां पार्वती महाप्रभु शिव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर गणगौर के गीत गाकर गणगौर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया
इस कार्य में पोरवाल समाज सेन समाज और भी कई समाज की महिलाओं द्वारा शिव पार्वती के रूप में विराजित गणगौर माता की पूजा अर्चना की गई अपने पतिके स्वस्थ एवं लंबी उम्र सुख शांति के लिए यह त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया।