मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 दिसंबर 2024

जल संसाधन विभाग ने विगत 1 वर्ष में दो बैराज तथा दो तालाबों का निर्माण पूर्ण किया

रतलाम 26 दिसंबर 2024/ जिले में जल संसाधन विभाग ने विगत एक वर्ष की अवधि में दो बैराज तथा दो तालाबों का निर्माण पूर्ण किया है। जिनके निर्माण से 632 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई निर्मित की गई है।

विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि विगत 1 वर्ष में जिले में घटवास बैराज का निर्माण 3 करोड़ 57 लाख 15 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार 2 करोड़ 95 लाख 56 हजार रुपए लागत के हल्दूनी बैराज का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है। विभाग ने 105 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता तथा 2 करोड़ 77 लाख 35 हजार रुपया लागत के बिबड़ोद तालाब का निर्माण एवं 140 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता के अलीगढ़ तालाब का निर्माण 4 करोड़ 10 लाख 67 हजार रुपए लागत से पूर्ण किया है।

बताया गया है कि जिले के कोटेश्वर तालाब विस्तारीकरण सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा कुआं जागर तालाब के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है, कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। जिले में जोधपुरा, धावड़िया, बोरपाड़ा, रफूखेड़ी में बैराज निर्माण तथा नागारुंडी में तालाब निर्माण के लिए साध्यता प्राप्त हुई है, जिनका सर्वेक्षण किया जा रहा है। अति शीघ्र डीपीआर शासन को प्रस्तुत की जाएगी।

==============

उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में वार्षिकोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रतलाम 26 दिसंबर 2024/ उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा क्रिकेट मैच के टॉस के साथ क्रिकेट मैच शुरू हुआ। प्रतियोगिता में बालिका और बालक क्रिकेट के विभिन्न मुकाबले खेले गए, जो विद्यार्थियों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा का कारण बने।

बालिका क्रिकेट में रेड हाऊस ने मारी बाजी

बालिका क्रिकेट में येलो हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ग्रीन हाऊस ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। वहीं, रेड हाऊस और ब्लू हाऊस के बीच खेले गए मैच में रेड हाऊस विजेता रहा। फाइनल मुकाबला रेड हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच हुआ, जिसमें रेड हाऊस ने ग्रीन हाऊस को हराकर जीत दर्ज की, और ग्रीन हाऊस उपविजेता रहा।

बालक क्रिकेट (सीनियर ग्रुप) में येलो हाऊस का दबदबा

सीनियर ग्रुप के क्रिकेट मुकाबले में सेमीफाइनल मैच रेड हाऊस और येलो हाऊस के बीच हुआ, जिसमें येलो हाऊस ने रेड हाऊस को हराया। वहीं, ब्लू हाऊस ने ग्रीन हाऊस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल मैच ब्लू हाऊस और येलो हाऊस के बीच खेला जाएगा, जो विद्यार्थियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।

बालक क्रिकेट (जूनियर ग्रुप) में ब्लू हाऊस का दबदबा

जूनियर ग्रुप में भी ब्लू हाऊस ने येलो हाऊस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ग्रीन हाऊस ने रेड हाऊस को हराकर अपनी जगह पक्की की। कल फाइनल मुकाबला ब्लू हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच खेला जाएगा।

खेलकूद आयोजन में सक्रिय योगदान

इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण और कर्मचारीगण का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर श्री आर.सी. पांचाल, श्री मनोज मूणत, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, श्री ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती प्रेमलता व्यास, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्रीमती दिव्या मल्ल, श्रीमती अर्चना टाक, श्रीमती गुलनार कुरेशी, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री महेंद्र मेघवाल, श्री मनीष शर्मा, श्री रूपनारायण शर्मा, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री दातारसिंह शक्तावत, श्री ईश्वरसिंह राठोर और श्री सुरेश राठौड़ का सक्रिय योगदान रहा।

इस आयोजन ने विद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया और खेलकूद के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित किया। कल के फाइनल मैचों का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

==============

प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को

29 हजार से अधिक हितग्राही होंगे लाभांवित

रतलाम 26 दिसंबर 2024/ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगा। उक्त दिवस संपूर्ण जिले में 101 गांवो के 29697 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखो का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत एप के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के केंद्र स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तथा हितग्राहियों को अभिलेख वितरण किए जाएंगे। अतिथियों के उद्बोधन के साथ स्वच्छता एवंनशा मुक्ति की शपथ भी ली जाएगी।

================

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का दौरा कार्यक्रम

रतलाम 26 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 27 दिसंबर को रतलाम आएंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आएंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम अंतर्गत स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।

===============

बालिकाओं ने खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

रतलाम 26 दिसम्बर 2024/ खेल गतिविधियों के साथ जुड़ते हुए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने पहली बार खेल चेतना मेला में हिस्सा लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल स्पर्धाओं में पदक जीते।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह, संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने खिलाड़ी बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रदान की।

एथलेटिक्स स्पर्धा में पायल डोडियार ने चार पदक जीते। सुनीता डोडियार, राजनंदिनी, ऊषा मईड़ा, ममता गरवाल ने विजेता पदक जीते। टीम रीले रेस में तुलसी भूरिया, तारा गोदा, ममता गरवाल, अंकिता मईड़ा विजेता रहीं। इसके साथ ही खो खो, टेबल टेनिस और बेडमिंटन में भी संस्था का बेहतर प्रदर्शन रहा। उल्लेखनीय है कि संस्था में बालिकाओं को सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षक अदिति अकोदिया द्वारा दिया जाता है। बालिकाओं ने इससे पहले भी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

==============

‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’

27 दिसम्बर को शहर के वार्ड क्रमांक 27 व 28 में लगेंगे शिविर

रतलाम 26 दिसम्बर 2024/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत रतलाम शहर में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

रतलाम शहर में 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 पार्षद यास्मीन शैरानी के निवास के पास व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है।

आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}