खिलाड़ियों के लिए धैर्य व अनुशासन ही सफलता की कुंजी है- सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र काला

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

बापू लाल व्यास, सतीश बोड़ाना, लखन सिंह, शेरसिंह राठौर, अर्जुनसिंह डोडिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र काला, ग्रामपंचायत लूनी के सरपंच प्रतिनिधि सतीश बोड़ाना, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा, विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक साबिर मंसूरी, गोकुलसिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, गोकुल सिंह चौहान, ज्योतिलाल मईड़ा, जितेंद्र प्रजापत ने निभाई।
खेल एवम युवा कल्याण विभाग आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि खो-खो बालिका वर्ग में विजेता शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय लूनी व उपविजेता भारतीय शिशु मंदिर लूनी रहा।कबड्डी बालक वर्ग में विजेता मंडावल व उपविजेता लूनी रहा।बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता शासकीय विद्यालय लूनी व उपविजेता रानी दुर्गावती क्लब लूनी रहा। रस्सा कस्सी बालक में विजेता लूनी व उपविजेता भारतीय शिशु मंदिर लूनी रहा। रिले रेस 100×4 में प्रथम स्थान भावना, किरण, पायल रंजीत, पायल प्रह्लाद द्वितीय स्थान वंदना, आराधना, किंजल , कृष्णा व तृतीय स्थान वंदिता, दुर्गेश, नव्या व चंचल रहे। प्रतियोगिता का संचालन दुर्गाशंकर मोयल व आभार ज्योतिलाल मईड़ा ने किया।