अघोषित विद्युत कटौती एवं लोड शेडिंग से किसान एवं आम घरेलू उपभोक्ता परेशान -श्री पंवार

अघोषित विद्युत कटौती एवं लोड शेडिंग से किसान एवं आम घरेलू उपभोक्ता परेशान
सीतामऊ- मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती एवं लोड शेडिंग से किसान एवं आम घरेलू उपभोक्ता परेशान है ।
वर्तमान में सीतामऊ क्षेत्र में दिन के समय ११-१५ से ५-१५ तक 6 घंटे 3 फेस सप्लाई किया जा रहा है । लेकिन उपरोक्त अवधि में पांच से अधिक बार कटौती होने से एक से डेढ़ घंटा कटौती के भेंट चढ़ जाता है, किसानों को बम मुश्किल 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है । रात के समय रात १-२० से ५ -२० तक ४ घण्टे विद्युत प्रदाय किया जाता है, उसमें भी बिजली की आंख मिचौली होती रहती है। कड़ाके की सर्दी में किसान रात जग्गा करने को मजबूर है। शाम के समय दिन भर खेतों में किसानी व मजदूरी करके घर आता है तो शाम 6:00 से 6:30 तक लोड शेडिंग होने से घर पर अंधेरा मिलता है।
सीतामऊ क्षेत्र के साथ-साथ कयामपुर ग्रीड एवं रहीमगढ़ ग्रीड मैं भी कमोबेश यही स्थिति है । किसान चतुर्भुज पाटीदार लदुना, भंवर लाल जाट राजनगर, रामनिवास ईशाकपुर, प्रमोद मानपुरा, बहादुर सिंह बाज खेड़ी, भंवरलाल उच्च वानिया, अमृतलाल माराज, नाथूलाल दायमा मोतीपुरा, मुकेश दांगी आदि ने मांग की है कि अघोषित एवं लोड शेडिंग के नाम पर की जा रही कटौती तत्काल बंद की जावे ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि उपरोक्त कटौती बंद नहीं की गई तो जिला कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों द्वारा सीतामऊ में ग्रीड का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जावेगा ।