
वीर बाल दिवस पर की पुष्पांजली अर्पित
रिपोर्टर हेमंत सिंह देवड़ा
पिपलौदा। भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा दसवे सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें पुष्पांजली अर्पित की। इस दोरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अनुकरणीय है साहिबजादों का साहस व बलिदान – मोगरा
नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि धर्म की रक्षा हेतु साहिबजादों के अनुकरणीय साहस एवं बलिदान को हमेशा याद किया जावेगा। कार्यक्रम प्रभारी प्रफुल जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस को राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जा रहा है इस दौरान विशेष सभा, गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बौद्धिक संगोष्ठी, विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजन किये जा रहे है। वरिस्ठ भंवरलाल धनगर, अशोक निनामा, लोकेन्द्र सिंह बड़ोदा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर गोपाल पटेल, बिंदु सरकार, भागीरथ पाटीदार, प्रवीण सिंह राठौर, प्रह्लाद चौहान, युवा मोर्चा के शुभम सिसोदिया अयाना, विकास धनगर, आकाश शर्मा, लिपेश राठौड़ आदि उपस्थित थे। संचालन मनमोहन सिंह राणा ने किया।