मंदसौर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के द्वारा रक्तदाता मोटिवेशन कार्यशाला एवं सम्मान समारोह संपन्न

शामगढ़ से भारत विकास परिषद सृजन समाज सेवा समिति डॉक्टर अमित धनोतिया रक्तदाता समूह अली हुसैन एवं गोरा पठान एवं पत्रकार राकेश धनोतिया सम्मानित हुए
मंदसौर जिला चिकित्सालय में रक्तदाता मोटिवेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजन ipp6 प्रशिक्षण केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजीएम कॉलेज इंदौर के असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश पावडे का मार्गदर्शनप्राप्त हुवामंच पर chmo जीएस चौहान सिविल सर्जन डीके शर्मा पैथोलॉजिस्ट सौरभ मंडवारिया बीबीओ सौरभ शर्मा आसींन थे
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलन के साथ कार्यक्रम की विधवत शुरुआत की गई इस मोटिवेशन कार्यशाला में रक्तदान संबंधी समस्याओं एवं रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का संदेश एवं लोगों को किस प्रकार रक्तदान के प्रति मोटिवेट किया जाए इसके लिए कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया
कार्यशाला के पश्चात मंदसौर जिले में रक्तदान संबंधी सेवाओं में कार्य करने वाली उत्कृष्ट संस्थाएं एवं महानुभावों का सम्मान किया गया 40 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया श्यामगढ़ नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद के महेश मादलिया पत्रकार राकेश धनोतिया डॉ अमित धनोतिया सृजन समाजसेवा समिति नितिन चोधरी रक्तदाता समूह से गोरा पठान अली हुसैन एवं टीम जीवन दाता ने वर्ष भर में सर्वाधिक 11 रक्तदान शिविर आयोजित कर 455 यूनिट रक्त मंदसौर ब्लड बैंक को प्रदान कर शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन रामगोपाल पाटीदार ने किया आभार बीपीओ डॉ सौरभ शर्मा ने माना