मंदसौर जिलासीतामऊ
खातियाखेड़ी से 108 एंबुलेंस से हुई अस्पताल के लिए रवाना तो बीच रास्ते में हुआ महिला का हुआ प्रसव, स्टॉफ ने निभाया अपना फर्ज, परिजनों ने दिया धन्यवाद

मंदसौर जिले के नाहरगढ़ अस्पताल से टोल फ्री 108 पर कॉल कर रेफर किया गया। निर्मला बाई पति भेरूलाल जाति धनगर गांव खातिया खेड़ी तहसील सीतामऊ जिला अस्पताल आते समय रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसमें एंबुलेंस स्टाफ मेडिकल टेक्नीशियन दीपक मालवीय एवं पायलट भगवानदास बैरागी नए निर्णय लिया और 108 एंबुलेंस को रास्ते में रोककर सुरक्षित डिलीवरी कराकर महिला ने बालक को जन्म दिया जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है, जिसको जिला अस्पताल मंदसौर भर्ती कराया गया महिला एवं परिजनों ने 108 सेवा की बहुत सराहना की।