
कोटा पहुंचे पिता बेटे का शव देखकर बिलख पड़े। उन्होंने कहा- हमें नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा। हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली।
कोटा-कोटा में पढ़ाई करने आए एक छात्र मंयक (16) ने आत्महत्या कर ली। वह 8 महीने पहले बिहार के वैशाली से JEE की तैयारी करने कोटा आया था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। सूचना मिलने पर शनिवार को कोटा पहुंचे पिता बेटे का शव देखकर बिलख पड़े।
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा ऐसा कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा था…कोटा आने के बाद वह यहां का दबाव नहीं झेल पाया। क्लास से गायब रहने की शिकायतें आती रहती थी लेकिन हम बच्चों को कई बार समझाते थे, हमें नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।
हॉस्टल में रह रहा था छात्र
दरअसल, कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र मंयक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.