सुरजनी में स्वयं सेवकों का निकला पथ संचलन, पुलिस प्रशासन सुरक्षा में मुस्तैदी से रहा तैनात

=====================
तितरोद। समीपस्थ ग्राम सूरजनी में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 250 संघ कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। जिनके द्वारा ग्राम सुरजनी में बड़े ही धूमधाम से पूरे गांव में पंथ संचलन निकाला गया पथ संचलन का आयोजन सुवासरा- सीतामऊ सड़क मार्ग होते हुए गांव के मुख्य बाजार में निकला गया इस अवसर गांव के महिला पुरूषों ने जगह-जगह फुल बरसा कर संचलन का स्वागत किया गया।
पंथ संचलन में सीतामऊ खंड प्रमुख योगेश गोस्वामी , खंड कार्यवाह गणेश वर्मा, सह कार्यवाह महेंद्रसिंह , शारीरिक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह व्यवस्था प्रमुख गोपाल पाटीदार एवं बौद्धिक प्रमुख महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान मंदसौर जिले के गरोठ एडिशनल एसपी श्री तारणेकर सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति अफजलपूर थाना प्रभारी समरथ सीनम दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय एवं नई आबादी थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन चाक चौबंद सुरक्षा में तैनात रहा।