
////////////////////
समस्या के समाधान नहीं करने पर उपस्थित लोगों ने जिला पुलिस कार्यालय घेराव की दी चेतावनी
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल क्षेत्र में निरंतर कंजरों द्वारा मोटरसाइकिलों आदि की चोरी चकारी करने व चौकीदारी के नाम पर अवैध वसुली करने,ट्रको पर से सामान उतारने आदि की घटनाओं के विरोध में भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ताल थाने पर एकत्रित होकर थाना प्रभारी प्रकाश गढरिया को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में तीव्रता से बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग करने के साथ ही जो मोटरसाइकिल चोरों के दलाल है, उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की शीघ्र मांग की है,अन्यथा 5 दिन में रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। उपस्थित ग्रामीणों के बीच ज्ञापन का वाचन भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला ने किया व थाना प्रभारी प्रकाश गढरिया को सौंपा।
स्मरण रहे उक्त सारी जानकारी पुलिस को रहती है बावजूद इसके ताल क्षेत्र में नित्य प्रति मोटरसाइकिल चोरी हो रही है और कंजरो के दलालों के मार्फत रूपयों की लेन-देन कर मोटरसाइकिल लौटा दी जाती है। पुलिस की उदासीनता के कारण अधिकांश प्रकरण पुलिस थाने तक पहुंच भी नहीं पाते है। क्यों कि वे जानते हैं मामला पुलिस तक पहुंचा तो मोटरसाइकिल वापस नहीं आएगी और वे दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं।