विद्युत निगमो के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी करेंगे जयपुर कुच

चौमहला /झालावाड़ – विद्युत निगमो के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी करेंगे जयपुर कुच
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – राजस्थान विद्युत सँयुक्त संघर्ष समिति की बैठक सहायक अभियंता कार्यालय चौमहला परिसर में आयोजित की गई , राजस्थान विद्युत सँयुक्त समिति के सदस्य रतन खण्डारे ने जानकारी देते हुवे बताया कि बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 /12/24 को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , और विद्युत निगमो के निजीकरण के विरोध में जयपुर जाकर विशाल धरना ,प्रदर्शन करेंगे , व मुख्य मंत्री , अतिरिक्त मुख्य सचिव ,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (JVVNL ) जयपुर के नाम सभी विद्युत निगमो में विभिन्न नामो व मॉडलों पर किये जा रहे निजीकरण को रोकने हेतु ज्ञापन देगे , विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मांगों ,विद्युत निगमो के निजी करन को रोकने ,सी पी एफ कटौती बंद कर ,जी पी एफ कटौती शुरू करना ,ओ पी एस लागू करना ,इंटर डिस्कॉम नीति लागू करना ,सहित अन्य मांगों को लेकर इससे पहले 25 /11/24 को उपखंड स्तर पर ,एवं 29 /11/24 को जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया गया था ,बैठक में सहायक अभियंता ,कनिष्ठ अभियंता ,सहायक राजस्व अधिकारी ,सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।