25 दिसंबर से मेलखेड़ा में श्रीराम जी राम महाराज श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञानामृत पान करायेंगे
//////////////////////////////////////////
25 दिसंबर से मेलखेड़ा में श्रीराम जी राम महाराज श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञानामृत पान करायेंगे
मेलखेड़ा। श्री गोपाल कृष्ण गौशाला संचालन समिति मेलखेड़ा के तत्वाधान में तथा धनोतिया परिवार मेलखेड़ा, शामगढ़, मंदसौर के द्वारा पितृ जनों कि स्मृति में 25 दिसंबर बुधवार से 31 दिसंबर मंगलवार तक पूज्य राष्ट्रीय चिंतक कर्मयोगी मचलाना गौशाला के संस्थापक रामस्नेही संत श्रीराम जी राम महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत पुराण कथा सार का ज्ञानामृत का रसपान धर्म प्रेमी भक्तों को दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक कराया जाएगा।
आयोजन गणों द्वारा बताया गया की 25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे हनुमान मंदिर मेलखेड़ा चौराहे से कथा स्थल तक कलश यात्रा का आयोजन तत्पश्चात पूज्य संत श्री के मुखारविंद से प्रथम दिवस कि कथा प्रारंभ होगी जो प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगी एवं 31 दिसंबर को कथा विश्रांति के पश्चात शाम 07 से सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 01 जनवरी 2025 बुधवार को सुबह 09 बजे से श्री गायत्री पंचकुंडीय महायज्ञ तथा संगीत प्रवचन एवं संस्कार का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के द्वारा किया जाएगा।