मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 दिसंबर 2024 बुधवार

/////////////////////////

जनसुनवाई में 51आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम 17 दिसम्बर 2024/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने जनसुनवाई करते हुए 51 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री विवेक सोनकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्री राधा महंत भी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में गौशाला रोड रतलाम निवासी वृद्धा श्रीमती कमलेश शर्मा ने बेटे-बहु द्वारा प्रताड़ित एवं गाली गलौज करने संबंधी आवेदन दिया गया। कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रेषित किया गया। ग्राम पलाश गुर्जरपाड़ा निवासी कालूराम निनामा ने अपनी भूमि पर शासकीय योजना के तहत हुआ निर्माण स्वीकृति के बावजूद राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। सीईओ जिला पंचायत को निराकरण के निर्देश जारी किए गए। ग्राम रामपुरिया निवासी बाबू पिता पूंजा ने आवेदन में बताया कि एक्सप्रेस वे 8 लाइन में निर्माण के दौरान उसकी भूमि ली गई है उसको मुआवजा भी मिला परंतु उक्त राशि त्रुटिवश किसी अन्य के खाते में पहुंच गई वह व्यक्ति उसकी राशि वापस नहीं कर रहा है। आवेदन पर कलेक्टर की भूअर्जन शाखा को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।

तहसील जावरा के ग्राम रोला की जनजाति महिला जशोदाबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आवेदन दिया जिस पर जिला पंचायत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। हॉट पिपलिया निवासी दिव्यांग हिम्मतसिंह राजपूत ने बैटरी वाला रिक्शा उपलब्ध कराने का आवेदन दिया उसके लिए उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देश जारी किए गए।

===========

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 18 दिसम्बंर को शिविर आयोजित होंगे

रतलाम 17 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 18 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 18 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के पिपलखेडी ग्राम पंचायत भवन, पिपल्या सिसौदिया ग्राम पंचायत भवन तथा बरडिया राठौड ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में बावडी पंचायत भवन, जनपद पंचायत धामेडी ग्राम पंचायत भवन, रांकोदा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत जावरा में अर्जला ग्राम पंचायत भवन, बटवाडिया ग्राम पंचायत भवन, बर्डिया गोयल ग्राम पंचायत भवन, लोद ग्राम पंचायत भवन, खजुरिया ग्राम पंचायत भवन, खोजनखेडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना भोजपुरा ग्राम पंचायत भवन, ठिकरिया ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में बडौदा ग्राम पंचायत भवन, मांगरोल ग्राम पंचायत भवन तथा पिपलखूंटा ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

=============

पीआईयू ने 1 वर्ष में 11524 लाख रुपया के 15 निर्माण कार्यों को जनहित में पूर्ण किया

पीआई यू ने 1 वर्ष में 11524 लाख रुपया के 15 निर्माण कार्यों को जनहित में पूर्ण किया

रतलाम 17 दिसम्बर 2024/ रतलाम जिले में लोक निर्माण विभाग की कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई द्वारा 1 वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अधौसंरचनात्मक विकास के निर्माण कार्यों द्वारा विकास के नए आयाम को स्पर्श किया गया है। विभाग द्वारा 1 वर्ष में 11 हजार 524 लाख रुपए लागत के 15 निर्माण कार्यों को पूर्ण किया गया है जिससे जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।

कार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरित ने बताया कि उनके विभाग अंतर्गत वर्तमान में जिले में 7 सीएम राइस स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। विगत 1 वर्ष में विभाग द्वारा बिरमावल में 573.81 लाख रुपए लागत के 6 बिस्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया गया है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में 50 लाख रुपए लागत से पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना का निर्माण किया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 12 बिस्तरीय हाइब्रिड, आईसीयू, एचडीयू, पीडियाट्रिक केयर यूनिट इकाई का निर्माण 681 लाख रुपए की लागत से किया गया है।

जिले के नामली में 914.82 लाख लागत से शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार जिले में बड़ोदिया, डुमाहेड़ा, लालाखेड़ा तथा नयापुरा ग्रामों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया है प्रत्येक की लागत 28.26 लाख रुपए है। रतलाम में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 640.27 लाख रुपए के लागत से किया गया है। जिले के ढोढर तथा कालूखेड़ा में उपतहसील कार्यालय भवनो का निर्माण किया है प्रत्येक की लागत 124 लाख रुपए है। जिले के आलोट में 289.44 लाख रुपए लागत से आईटीआई भवन का निर्माण, ग्राम रानीसिंग में 571.23 लाख रुपया लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन का निर्माण, ग्राम रत्तागिरी में 425.83 लाख रुपए लागत से बालक छात्रावास भवन निर्माण किया गया है।

विभाग द्वारा जावरा में 37 करोड़ 53 लाख, आलोट में 35 करोड़ 11 लाख, पिपलोदा में 37 करोड़ 73 लाख, सैलाना में 29 करोड़ 16 लाख तथा 30 करोड़ 60 लाख बिरमावल में 34 करोड़ 65 लाख तथा रतलाम में 44 करोड़ 92 लाखरुपए लागत से सीएम राइस स्कूल भवनो का निर्माण किया जा रहा है।

==================

पॉलिटेक्निक कालेज रिडेंसिफिकेशन योजना बनाई गई

विधायक डॉ. पांडेय ने उद्योग, गृह व मादक पदार्थों के मामले उठाये

रतलाम 17 दिसम्बर 2024/ पॉलिटेक्निक कॉलेज जावरा के रिडेंसिफिकेशन की कार्य योजना लगभग 25 करोड़ से अधिक की बनाई गई है, जिसे राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। उक्त बात तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के जावरा के गोविंदराम तोदी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रिडेंसिफिकेशन योजना के प्रश्न के जवाब में कही।

विधायक डॉ. पांडेय ने कार्ययोजना की स्वीकृति की बात उठाई ताकि महाविद्यालय का लाभ छात्र छात्राओं को मिल सके जिस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में 21.816 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। परिसर का पूर्ण सीमांकन नही हुआ है। जिला कलेक्टर द्वारा रिडेंसिफिकेशन कार्ययोजना को प्रस्तावित किया गया है। लगभग 25 करोड़ 31 लाख रु. की इस कार्ययोजना में महाविद्यालय के शिक्षण, स्टॉफ, भवनों के अलावा छात्रावास, राजस्व विभाग के स्टाफ क्वाटर्स के कार्यो को सम्मिलित किया गया है। कार्ययोजना को राज्य स्तरीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजा गया है, अनुमोदन स्वीकृति के बाद ही कार्य प्रारंभ होगा।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र की अधोसंरचना के कार्यो के संबंध में किए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र जावरा की कार्ययोजना में विद्युत कार्य एवं जल आपूर्ति के कार्यो की स्वीकृति के कारण विलम्ब हुआ है जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है। इस औद्योगिक क्षेत्र में 300 वृक्षों को ट्रांसप्लांट की अनुमति दी गई थी, जिसमे से 69 वृक्षों को औद्योगिक क्षेत्र में ही ट्रांसप्लांट किया गया है, शेष जलाऊ लकड़ी को स्थानीय श्मशान गृह में सौपीं गई है।

डॉ. पांडेय ने रतलाम, मन्दसौर व नीमच जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में किये प्रश्न पर वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम, मन्दसौर व नीमच तीनो जिलों में विगत पांच वर्षों में अवैध डोडा चूरा का मामला नही आया जबकि अवैध शराब के 9605 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमे रतलाम में 3037, मन्दसौर में 3510 व नीमच में 3058 प्रकरण दर्ज किए जाकर कार्यवाही की गई। आपने बताया कि डोडा चूरा के वर्ष 2016 से लायसेंस जारी नही हुए है, इसलिए इसका संग्रहण नही किया जा रहा।

विधायक डॉ. पांडेय ने जिले में पुलिस विभाग के नवीन थानों, चौकियों व पुलिस आवासों की स्वीकृति के प्रश्न पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए 35 से अधिक स्थानों का चयन कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वही जावरा विधानसभा क्षेत्र में नवीन पुलिस थानों व चौकियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसके अलावा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 8 लेन नेशनल हाईवे पर ग्राम रफुखेड़ी, उपलई, ईसरथुनी, हाड़ाखो में हाईवे चौकी शुरू करने के भी प्रस्ताव तैयार किये गए है, जिनकी कार्यवाही की जा रही है।

================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}