समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 दिसंबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
===========
MP के कई शहरों में चली शीतलहर, अगले 2 दिनों में 35 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
भोपाल। बर्फीली हवाओं का प्रवाह बना रहने से मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है। गुरुवार को शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नौगांव, पचमढ़ी, नीमच एवं कटनी में शीतलहर चली। प्रदेश में सबसे कम 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया। नरसिंहपुर में गुरुवार को शीतल दिन रहा।
प्रदेश में कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। इस वजह से वहां तापमान काफी कम हो गया है। हवाओं का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर पश्चिमी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी बना रहने की संभावना है।
===========
68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड टीम विजेता रही
खेल जीवन का सबसे शानदार और बेहतरीन प्रतिबिंब है : हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी
मंदसौर 13 दिसंबर 24/ 68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता का आज हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में समापन हुआ। हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में हॉकी का मैच प्रातः 10:00 बजे मध्य प्रदेश और झारखंड के बीच में शुरू हुआ। उक्त प्रतियोगिता में फाइनल विजेता झारखंड की टीम रही एवं उपविजेता मध्य प्रदेश की टीम रही। इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चली। जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से 25 राज्यों की 14 वर्ष से कम उम्र की बालिका वर्ग की 25 टीमें तथा दो सीबीएसई एवं विद्या भारती की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिया। हॉकी के विभिन्न मैच मंदसौर के चार खेल मैदानों एस्ट्रोटर्फ, उत्कृष्ट स्कूल, नूतन स्टेडियम के पास फुटबॉल मैदान व जग्गाखेड़ी स्थित सरस्वती विद्यालय में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खेले गए।
फाइनल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, 25 राज्यों के हॉकी खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, स्कूल के बच्चे, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी द्वारा कहा गया कि खेल जीवन का सबसे शानदार प्रतिबिंब होता है। यहां सबको पहले चोट लगती है, उसके पश्चात मुकाम प्राप्त होता है और अच्छा खिलाड़ी गोल की तरफ जाता है। यहां का मुकाबला चक दे इंडिया से कम नहीं था, बल्कि उससे ज्यादा अच्छा लगा। मंदसौर का आयोजन बहुत ही खूबसूरत आयोजन था। मंदसौर की प्रतियोगिता देखी बहुत अच्छा लगा। विगत 10 सालों में सबसे अच्छा टूर्नामेंट मंदसौर का देखने में लगा। मध्यप्रदेश की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रयास किया। मैंने जीवन में हॉकी का दामन कभी नहीं छोड़ा। मैं हमेशा मैदान में रहता था। वूमेन टूर्नामेंट में हमने सभी गोल्ड मेडल लिए। जीवन में सबको समस्या आती है, जो अच्छा खिलाड़ी होता है वह उनसे लड़ना जानता है, सभी खिलाड़ी अच्छे इंसान बनकर उभरे।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूर-दूर से बच्चे मंदसौर खेलने के लिए आए। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम सब की मेहनत सफल हुई। सब ने बेहतर तरीके से मैच देखा और आनंद लिया। मैच देखकर ऐसा लगा कि इंडिया का हॉकी के क्षेत्र में बहुत उज्जवल भविष्य होने वाला है।
पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव क्षण हैं। सौभाग्य की बात है कि हमको नेगी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिले हैं। सभी को प्रतियोगिता की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
प्रतियोगिता समापन के पश्चात विजेता टीम को हॉकी स्टिक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई। सभी मैनेजर एवं कोच को प्रतीक चिन्ह दिया गया। सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं जितने भी खिलाड़ी जो अलग-अलग राज्य से आए थे उनका सम्मान किया गया।
===============
कलेक्टर ने सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ किया
गांधी चौराहा पर नागरिकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्राप्त कर रहे सरकार की उपलब्धियों की जानकारी
मंदसौर 13 दिसंबर 24/ प्रदेश सरकार को एक वर्ष होने वाला है। इस संबंध में राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी गांधी चौराहा मंदसौर में लगाई गई। जिसका कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में राज्य शासन के एक वर्ष में किए गए कार्यों का वर्णन हैं। प्रदर्शनी का नागरिकों द्वारा अवलोकन किया जा रहा है तथा प्रदर्शनी के माध्यम से नागरीक गण प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जिसके तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा हैं। शिविर में प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जा रहा है।
===========
शासकीय आई टी आई नयाखेड़ा में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 17 दिसम्बर को होगा
मंदसौर 13 दिसंबर 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नयाखेड़ा बायपास मंदसौर में 17 दिसम्बर 2024 को होंडा फोर व्हीलर लिमिटेड द्वारा लोकेशन टपूकड़ा राजस्थान में अप्रेंटिस 150 एवं एफटीए 50 पदों के लिए एक दिवसीय कैंपस का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सभी इंजीनियरिंग ट्रेड जैसे फीटर,मैकेनिक मोटर व्हीकल,डीजल मैकेनिक, टर्नर ,वेल्डर, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय उम्र 18 से 23 अप्रेंटिस एवं 19 से 25 वर्ष एफटीए के लिए के अभ्यर्थी पात्र होंगे । जिसमें वेतन अप्रेंटिस के लिए 13550 एवं एफटीए के लिए 25550 मासिक वेतन होगा। अधिक जानकारी के लिए 7987241710 पर संपर्क कर सकते है।
============
जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 3319 बेटियों को 47.46 करोड रूपये की राशि से लाभांवित किया गया
मंदसौर 13 दिसंबर 24/ प्रदेश में बालिका लिंगानुपात में सकारात्मक सुधार बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच, समाज में बालिकाओं के शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने तथा बालिकाओं के विकास के लिये सकारात्मक और सक्षम वातावरण निर्मित करने के उद्दैश्य से यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी 2007 को लागू की गई। योजना अन्तर्गत पंजीकृत लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 6 से स्नातक तथा अंतिम रूप से 21 वर्ष की आयु तक कुल 143000 की सहायता प्रदान की जाती है ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन होने से बेटियों का भविष्य सुरिक्षत हुआ है । बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 6 वीं कक्षा मे 2,000 रुपए, 9 वीं कक्षा मे 4,000 रुपए , कक्षा 11वीं एवं 12वीं मे 6,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जब बालिका 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेती है और 18 वर्ष की आयु से पहले विवाह नही हुआ है, तो उसे एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा, जो एक लाख रु. है। जिससे अभिभावक बेटियों की पढाई, लिखाई में आने वाले खर्चे से चिंता मुक्त हो गये है ।
मंदसौर जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अप्रेल 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक 3319 बेटियों को 47.46 करोड रूपये की राशि से लाभांवित किया गया है । आगामी पांच वर्ष में जिले की लगभग 24500 बेटियों को 350.35 करोड रूपये की राशि से लाभान्वित किया जाएगा ।
=================
श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 22 लाख से अधिक का दान श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना कार्य मेंदिनांक 12 दिसंबर 2024 को 9 लाख 91 हजार ₹ प्राप्त हुए।दिनांक 13 दिसंबर 2024 को 12 लाख 69 हजार 160 ₹ प्राप्त।
इस प्रकार दो दिन की गणना कार्य में कुल 22 लाख 60 हजार 160 प्राप्त हुए। चांदी के आइटम 75 ग्राम,सोने का आइटम 21 ग्राम ,विदेशी मुद्रा में अमेरिका का 1 डॉलर, 10 यूरो, नेपाल 5 के 530 रुपए प्राप्त। शेष गणना का कार्य किया जाना हे।
इसी के साथ ही श्री पशुपतिनाथ मंदिर के चांदी के दरवाजो की रिपेयरिंग मरम्मत का कार्य उदयपुर के दानदाता श्री सुशील जी अग्रवाल द्वारा 1 लाख से अधिक राशि में राजस्थान से कारीगर बुलवा कर करवाया गया । मंदिर समिति द्वारा श्री अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया।
=============
इंदौर DFO महेंद्र सोलंकी ने अपने बंगले में की आत्महत्या
इंदौर। इंदौर के वनमंडल अधिकारी महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
महेन्द्र सिंह सोलंकी करीब दो साल से इंदौर में पदस्थ थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।