
नवोदय विद्यालय आलोट में आदि ठाना शाश्वत प्रिया जी महाराज ने लायब्रेरी का अवलोकन कर दिया ज्ञानामृत
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश में जैन संत आदि ठाना शाश्वत प्रिया जी महाराज साहब का नागेश्वर विहार करते समय अपने शिष्यों के साथ आगमन हुआ, विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं विद्यालय परिवार द्वारा शाश्वत प्रिया जी महाराज का स्वागत, वंदन अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाश्वत प्रिया जी महाराज साहब द्वारा विद्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति,विद्या को प्राप्त करते हुए माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति विनयशील रहना,माता पिता की आज्ञा पर चलना साथ ही संयम,त्याग की भावना के साथ समर्पण रहते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र दिया।
महाराज श्री द्वारा विद्यार्थियों को माता, पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद किस प्रकार प्राप्त करना इसका बोध कराया।
महाराज श्री द्वारा विद्यालय की गतिविधियों एवं कार्य प्रणालियों को देखकर विद्यालय के कुशल संचालन एवं प्रबंधन के साथ पुस्तकालय में साहित्य एवं पुस्तकों, प्रयोगशालाओं, स्किल डेवलपमेंट, अटल टैंकरिंग लेब, सैमसंग, कंप्यूटर लेब, सुव्यवस्थित कार्यालय, डिजिटल कक्षाओं के साथ कला नृत्य संगीत आदि की सराहना करते हुए नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों के माता पिता की कमी का अहसास नहीं होने देने की बात कही।
महाराज श्री ने यह बताया कि संपूर्ण मालवा भ्रमण के दौरान यहां पर गुरुकुल जैसा वातावरण,असीम शांति के साथ सकारात्मक आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव हुआ।



