सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन संपन्न, वार्ड वासियों ने नपा अध्यक्ष किया स्वागत

सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन संपन्न, वार्ड वासियों ने नपा अध्यक्ष किया स्वागत
शामगढ़-नगर के वार्ड नंबर 15 में बागरी मोहल्ला में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ , नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद फारूक मेंव पार्षद सिंटू धमोनिया के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड की महिलाओं सेभूमि पूजन संपन्न करवाया इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित हुए ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 15 में लगभग सामान्य एवं निर्धन वर्ग के लोग विशेष तौर पर निवास करते हैं और आजादी के बाद से इन वार्डो का समुचित विकास नहीं हो पाया नप अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर नगर के सभी वार्डो का समुचित विकास किया है इसी कड़ी में वार्ड नंबर 15 में भी सभी लगभग सभी मुख्य मार्गों एवं नालियों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है वार्ड वासियों की मांग पर महिलाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त स्नानाघर बनाने की भी सहमति नपा अध्यक्ष ने प्रदान की
वार्ड वासियों ने नपा अध्यक्ष को साल श्रीफल एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया
मंच पर आसीन उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव को साफा बनाकर सम्मानित किया गया 30 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नालियों का निर्माण वार्ड नं 15 में किया जाएगा
नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती नरेंद्र कविता यादव एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष डाली रामगोपाल जोशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव वार्ड पार्षद फारूक मेंव सभापति सिंटू धामुनिया पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र (राजू भाई) यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी दिनेश पटेल प्रेम मीणा सुनील त्रिवेदी खालीक कुरेशी मोहम्मद खान फिरोजुद्दीन पम्मी भाई कैलाश नागूलाल सुनील त्रिवेदी प्रेम कुमार मीणा उमेश जादौन निलेश गोविंद भंवर लाल पटवारी जफर खान खलीक कुरैशी चांद मामू नगर परिषद के समस्त कर्मचारी वार्ड वासी उपस्थित रहे



