
चौमहला में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, भव्य शोभायात्रा निकाली
चौमहला / झालावाड़ :
रिपोर्टर रमेश मोदी
नगर में शनिवार को सकल विश्वकर्मा सुथार समाज के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई। सृष्टि के प्रथम इंजीनियर एवं महान शिल्पकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर समाजजनों ने मंगल कामनाएं कीं।इनकी पूजा से व्यापार में वृद्धि व उन्नति होती हे
मान्यता है कि जब ब्रह्मा जी की सृष्टि की रचना के पश्चात उसे सजाने-संवारने का कार्य भगवान विश्वकर्मा ने किया था। विश्वकर्मा जी ने ही भगवान शिव का धनुष ,विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र ,रावण की लंका व पुष्पक विमान ,जगन्नाथ पूरी का यंत्र निर्माण ,देवताओं का स्वर्ग निर्माण ,हस्तिनापुर ,कृष्ण की द्वारिका आदि चीजों का निर्माण किया था , इस पावन अवसर पर समाज के लोगों ने अपने औजारों, हथियारों एवं वाहनों की विधिवत पूजा की।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र की आकर्षक झांकी सजाकर बैंड-बाजों के साथ भव्य चल समारोह के रूप में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के राधा-कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची, जहां महाआरती कर 56 भोग अर्पित किए गए।
चल समारोह के दौरान नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत-सत्कार किया गया। कार्यक्रम में चौमहला, गंगधार, बिलावली सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।



