
बरखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, हुंडई वेन्यू कार से 18 शराब पेटी जप्त किया आरोपी फरार
आलोट ।पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आलोट श्रीमती पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी बरखेड़ा कला रविंद्र कुमार दंडोतिया के नेतृत्व में सोनी रमेश चंद्र भंभोरिया द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 30.01.2026 व 31.01.2026 की दरमियानी रात्रि में मुखबिर सुचना पर ग्राम बरखेड़ा कला वह ग्राम हरिया खेड़ा के मध्य पर एक कार हुंडई वेन्यू वाहन क्रं. GJ 01 KV 0836 से 15 पेटी देशी शराब व 3 पेटी बीयर कुल 18 पेटी अवैध शराब को विधिवत् जप्त किया उक्त घटना में आरोपी भारत पिता भगवान गुर्जर निवासी ग्राम रजला का मौके से भाग गया आरोपी के विरुद्ध थाना बरखेड़ा कला पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
फरार आरोपी- भारत सिंह पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम रजला थाना बरखेड़ा जिला रतलाम
जप्त मश्रुकाः- एक कार हुंडई वेन्यू वाहन क्रं. GJ 01 KV 0836 से 15 पेटी देशी शराब व 3 पेटी बीयर कुल 18 पेटी अवैध शराब कुल कीमती करीब 13,67,500/-
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया,सउनि रमेश चंद्र बंबोरिया, आरक्षक मुकेश दांगी ओमप्रकाश गुर्जर, ईश्वर धाकड़ व शकील की सराहनीय भूमिका रही ।



