अर्जेंटीना से आए आशुतोष भैया परिवार सहित श्री वनदेवी आश्रम पहुँचे, साध्वी सीता बहन जी से लिया आशीर्वाद

अर्जेंटीना से आए आशुतोष भैया परिवार सहित श्री वनदेवी आश्रम पहुँचे, साध्वी सीता बहन जी से लिया आशीर्वाद
माँ नर्मदा जी के पावन तट पर स्थित श्री वनदेवी आश्रम में आज एक विशेष आध्यात्मिक क्षण देखने को मिला, जब लगभग 16 हजार किलोमीटर दूर अर्जेंटीना देश से पधारे आशुतोष भैया अपने पूरे परिवार सहित आश्रम पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने श्री वनदेवी आश्रम में विराजित साध्वी सीता बहन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और माँ नर्मदा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
आश्रम पहुँचने पर साध्वी सीता बहन जी ने आशुतोष भैया एवं उनके परिवार का स्नेहपूर्वक स्वागत किया तथा उन्हें धर्म, सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। परिवार के सदस्यों ने माँ नर्मदा जी के तट पर पूजन-अर्चन कर देश-विदेश में सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस दौरान आशुतोष भैया ने कहा कि विदेश में रहते हुए भी भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और माँ नर्मदा के प्रति उनकी आस्था अडिग है। उन्होंने बताया कि भारत आकर साध्वी सीता बहन जी का आशीर्वाद लेना उनके जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण है।
आश्रम परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर को प्रेरणादायक बताया और अतिथियों का अभिनंदन किया।



