
मंदिर निर्माण से निश्चित ही धर्म के मार्ग में लोग आगे बढ़ेंगे- विधायक श्री मालवीय

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
। आलोट एवं नागेश्वर का का चोली दामन का साथ है जहां नागेश्वर का नाम आता है वहां आलोट का भी नाम आता है और यह तलहटी के रूप में भी पहचाना जाता है नूतन जिनालय को भी तलहटी के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है जो सराहनीय है उक्त बात कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने नगर के जयंत आर्किड काॅलोनी में शुक्रवार को नूतन जिनालय के शिला पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं ।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सकल श्री संघ का सहयोग भी यहां मिल रहा है मंदिर निर्माण से जगह और समस्या का हल होगा।
मुनिराज प्रत्यक्ष रत्न एवं पवित्र रत्न तथा साध्वी चारित्र कला श्री आदि ठाणा की उपस्थिति में विधिकारक अरविंद चोरडिया ने शिलाओं के लाभार्थी परिवार की उपस्थिति मे पूजन सम्पन्न करवाई।
कार्यक्रम के अतिथि विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि जैन समाज एक प्रभावशाली समाज जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी जुड़ी हुई है मंदिर निर्माण से निश्चित ही धर्म के मार्ग में लोग आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन, नागेश्वर तीर्थ सचिव धर्मचंद जैन भी अतिथि थे । स्वागत भाषण त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष संजय डूंगरवाल ने देते हुए नूतन जिनालय निर्माण की रूपरेखा को बताया और अतिथियों का सम्मान भी किया । त्रिस्तुतिक संघ द्वारा लाभार्थी परिवार के सदस्यों का बहुमन भी किया तथा महेंद्र कुमार पारीक परिवार द्वारा मुनिराज एवं साध्वी जी को बोली लेकर कामली उड़ाई गई, खरतर गच्छ संघ सचिव डॉ सुनील चोपड़ा द्वारा डॉ सुनील चोपड़ा द्वारा मुनिराज एवं साध्वी चारित्र कलाश्री जी जी को 10 फरवरी से 14 फरवरी तक श्री जिन कुशल दादावाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने तथा सकल श्री संघ को आमंत्रित करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन अशोक भंडारी ने किया ।



