मंदसौरमंदसौर जिला

लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन व रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुर्जर बरडिया में रक्तदान शिविर संपन्न

30 युवाओं ने किया रक्तदान, 106वां शिविर रहा सफल

मंदसौर। लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन (765 के.वी. ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट) एवं संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में गुर्जर बरडिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता की मिसाल पेश की।शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले युवा जितेंद्र मालवीय, सुखबीर एवं मोहम्मद फकरु द्वारा किया गया। इसके पश्चात लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विष्णु अग्रवाल ने भी रक्तदान कर अन्य कर्मचारियों को प्रेरित किया। शिविर में कंपनी के लेबर ग्रुप, स्टाफ एवं ड्राइवर ग्रुप के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश का यह 106वां रक्तदान शिविर रहा। संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इससे पूर्व संस्था का 104वां रक्तदान शिविर 15 जनवरी को खेड़ा में तथा 105वां शिविर गोचर भूमि बोरदा, तहसील जावरा में आयोजित किया गया था। संस्था द्वारा जनवरी 2026 माह में कुल 6 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 151 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। गुर्जर बरडिया में आयोजित इस शिविर में कुल 30 युवाओं ने रक्तदान किया।शिविर में लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अविरल कुमार, प्रोजेक्ट अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल एवं संस्था के संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय, सदस्य जितेंद्र मालवीय, प्रदीप पाटीदार, नरेंद्र गेहलोत, कमलेश लोहार, हिमेश जोशी, शिवा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। रक्त संग्रहण का कार्य जिला चिकित्सालय मंदसौर ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। चिकित्सा दल ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। ऐसे शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}