शामगढ़मंदसौर जिला
जया एकादशी के अवसर पर पोरवाल महिला मंडल का गौ सेवा कार्यक्रम सम्पन्न

जया एकादशी के अवसर पर पोरवाल महिला मंडल का गौ सेवा कार्यक्रम सम्पन्न
शामगढ़।पोरवाल महिला मंडल द्वारा 29 जनवरी गुरुवार को जया एकादशी के अवसर पर बरसाना गो शाला शामगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर मंडल की बहनों ने कीर्तन भजन किए, गौमता की पूजन की और गौ माता को गुड़ का आहार खिलाया।
इस कार्यक्रम में पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ की ओर से बरसाना गौशाला समिति के श्री बाबूलाल जी विश्वकर्मा को 5100 रुपये का दान दिया गया, साथ ही 5100 रुपये का गुप्तदान भी प्राप्त हुआ।
मंडल की बहनों ने भजन कीर्तन कर आनंद लिया और सेवा का प्रण किया।
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता कृष्णकांत रत्नावत ने सभी सम्मिलित बहनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी पर राधारानी का आशीर्वाद बना रहे।
इस अवसर पर मंडल की बहनों ने गऊ माता की पूजन कर आशीर्वाद लिया…



