
आलोट में गणतंत्र दिवस पर मप्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी पुजा धनोतिया ने किया झंडा वंदन
आलोट।पोरवाल समाज आलोट पोरवाल युवा संगठन आलोट एवं महिला मंडल आलोट द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस जगदेव गंज स्थित पोरवाल प्याऊ पर मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम में चयनित बैट्समैन पूजा धनोतिया द्वारा झंडा वंदन कर मनाया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए समाज अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने समाज जनों को एकजुट रहने पर संबोधित किया मध्य प्रदेश युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला द्वारा समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रोत्साहन देने की बात कही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा संगठन कमल गुप्ता द्वारा समाज में संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला।
क्षेत्र के पार्षद अमित चौधरी द्वारा भी समाज जनों को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश सचिव विट्ठल मोदी द्वारा किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।



