समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जनवरी 2026 मंगलवार

/////////////////////////////////
कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने पर श्रीमति आशा शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर
सम्मानित किया गया
मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने पर श्रीमति आशा शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों मे श्रीमति आशा शर्मा पति शिवदयाल शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रीमति शर्मा को यह सम्मान विगत दिनों एक तेंदुआ मंदसौर के लक्ष्मीबाई चौराहा के पास मयुर कालोनी गली नंबर 2 मे घुस आया आने पर सबसे पहले देखकर गली मे आशा शर्मा द्वारा तेंदआ पकड़वाने की प्रथम सुचना देने का साहसिक कार्य किया, जिसके बाद वन विभाग एवं प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस ने दलबल के साथ सभी ने रेस्क्यू किया और तेदुआ को पकड़कर गांधी सागर अभ्यारण मे छोड़ा गया। पांच घंटे तक दहषत का माहौल बना रहा था। श्रीमति शर्मा को पुरूस्कुत करने के इस अवसर पर सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री तेरसिंह बघेल, न्यायाधीशगण, जिला अधिकारीगण, पार्षदगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
=========
हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने झंडा वंदन कर ली परेड की सलामीमंदसौर 26 जनवरी 26/ जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने झंडा वंदन किया तथा परेड की सलामी ली।
जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। संदेश वाचन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
इस अवसर पर सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री तेरसिंह बघेल, न्यायाधीशगण, जिला अधिकारीगण, पार्षदगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज, एनसीसी सीनियर डिवीजन गर्ल्स, एनएसएस, एनसीसी जूनियर डिवीजन सेंट थॉमस,
एनसीसी जूनियर डिवीजन सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट स्कूल, स्काउट उत्कृष्ट स्कूल, गाइड दल सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर, शीर्यदल महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, रेड क्रॉस शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालागंज एवं फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस बैंड द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई।
सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय पुरस्कार जिला होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सेंट थॉमस तथा तृतीय पुरस्कार स्काउट एवं गाइड सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर को दिया गया।
विभिन्न विद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस स्कूल एवं द्वितीय पुरस्कार वात्सल्य पब्लिक स्कूल मंदसौर को प्रदान किया गया। महावीर व्यायाम शाला द्वारा मलखंब की आकर्षक प्रस्तुति तथा आईपीएस इंग्लिश स्कूल द्वारा मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा सांप के काटने से बचाव एवं आकाशीय बिजली से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। झांकियों में प्रथम पुरस्कार आपदा प्रबंधन विषय पर आधारित होमगार्ड विभाग को, द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को तथा तृतीय पुरस्कार स्काउट शिक्षा विभाग को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा लोकतंत्र सेनानी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे. के. जैन द्वारा किया गया।
==========
सुशासन भवन में कलेक्टर ने किया झंडा वंदन
मंदसौर 26 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सुशासन भवन में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों का पालन करने और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
==================
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती गर्ग, जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन
ग्राम सेमलिया हीरा के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
मंदसौर 26 जनवरी 26/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ग्राम सेमलिया हीरा में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
मध्यान भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने विद्यालयीन बच्चों को 26 जनवरी की शुभकामनाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा और परिश्रम से व्यक्ति जो चाहे वह हासिल कर सकता है।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि यह स्वतंत्रता और अधिकार हमें बड़ी कठिनाइयों के बाद प्राप्त हुए हैं। अपने विचारों, कल्पनाशक्ति और पढ़ाई के माध्यम से आने वाले भविष्य को स्वर्णिम बनाया जा सकता है।
उन्होंने शासकीय विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में विशेष अपनापन और सकारात्मक माहौल होता है। सभी मिलजुलकर स्कूल को आगे बढ़ाते हैं तथा बच्चों को बेहतर शैक्षणिक एवं सामाजिक वातावरण मिलता है। विद्यालय के बच्चों के साथ समय बिताना और उनसे मिलना उन्हें अत्यंत अच्छा लगता है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
==========
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्रीकृष्णा शासकीय गौशाला का किया निरीक्षण
मंदसौर 26 जनवरी 26/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ग्राम पंचायत सेमलिया हीरा में स्थित श्रीकृष्णा शासकीय गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाय के बछड़े की पूजा कर उसे गुड़ खिलाया तथा गौशाला में उपस्थित अन्य गायों को भी चारा खिलाया।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने गौशाला परिसर का अवलोकन करते हुए गायों के बैठने की व्यवस्था, चारे एवं पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कचरा प्रबंधन को और अधिक बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव का कचरा गांव में ही रहे तथा उसका समुचित प्रबंधन किया जाए। इसके साथ ही गौशाला के समीप स्थित तालाब के चारों ओर पौधारोपण करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग से नियुक्त डॉक्टर से चर्चा कर गौशाला में नियमित रूप से पहुंचकर गायों के उपचार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौशाला की आय बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि इसके लिए नवाचार किए जाएं। गौशाला के सुव्यवस्थित एवं बेहतर संचालन पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, वन मंडल अधिकारी श्री संजय राय खेरे, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
===========



