राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मेरा युवा भारत” द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मेरा युवा भारत” द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन
रतलाम : रविवार, जनवरी 25, 2026,
युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “मेरा युवा भारत” रतलाम के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आर्मी बटालियन अकैडमी , रतलाम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अकैडमी के संचालक श्री राहुल केवट एवं अन्य युवा साथियों द्वारा नए मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात युवाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया। साथ ही नगर में पद यात्रा (रैली) निकालकर आमजन व युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव, अकैडमी संचालक श्री राहुल केवट, श्री सौरभ ठाकुर, श्री राजेश सोनी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अब्बास बोहरा द्वारा किया गया एवं आभार आकाश अग्रवाल ने माना।



