वरिष्ठ समाजसेवी श्री फरकिया ने अपने 74 वें जन्म दिवस पर गौ माता का लिया आशीर्वाद, नागरिकों ने स्वागत कर दी बधाईयां

सेवा कार्य करने से आत्म शांति और खुशी मिलती हैं – श्री फरकिया

सीतामऊ। पोरवाल समाज के वरिष्ठ एवं तेज तर्रार कांग्रेस नेता समाजसेवी श्री बंशीलाल फरक्या (राधाकृष्ण स्टोन क्रेशर) द्वारा हांडियां बाग गौशाला पहुंच कर अपने 74 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गौ माता को 251 किलो गुड़ दलिया कि लापसी खिचड़ी खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं शुभ मंगलकामनाएं की।श्री फरक्या को बड़ी संख्या नागरिकों ने दी बधाईयां
इस अवसर पर श्री फरक्या को बड़ी संख्या में गणमान्य जनों नागरिकों ने फुल माला पहनाकर बधाई शुभकामनाए दी। बधाईयां देने वाले रमेश चंद्र मालवीया भागीरथ भंभोरिया, पवन शर्मा , भेरुलाल राठौर, विमल ओस्तवाल काका गौ शाला अध्यक्ष संजय लाला जाट, पोरवाल समाज संरक्षक मुकेश कारा अध्यक्ष कैलाश घाटिया काका वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया,ओम प्रकाश मालवीय, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार,अश्विन फरक्या प्रयागराज चावड़ा, जनपद सदस्य विष्णु पाटीदार डॉ विजेश पाटीदार, रजनीश चावड़ा दशरथ सेन बबलु भाई परितोष राजगुरु प्रतिक गिरोठिया कन्हैयालाल सेन सहित इस आनंद के पल पर श्री फरक्या के पुत्र युवा कांग्रेस नेता एवं वैश्य महासम्मेलन तहसील अध्यक्ष निर्मल कुमार फरकिया, प्रपोत्र आदित्य फरक्या भी उपस्थित रहे।
मयुर वाहिनी समिति ने किया स्वागत
इसके पश्चात शाम को मयुर वाहिनी जिर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में श्री फरक्या को लक्ष्मीनारायण कारा अशोक शुक्ला गणेश टांक हरिश चौरड़िया नपं सभापति विवेक सोनगरा भावेश राव, गोवर्धन लाल राठौर, प्रहलाद सिंह, योगेश कारा पंडित श्री खत्री अर्जून गौड़ फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर श्री बंशीलाल फरक्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय सेवा भाव के लिए देना चाहिए। सेवा कार्य करने से आत्मा को शांति और खुशी मिलती है।हमारे जीवन कि उम्र किसी कि तय नहीं है। इसलिए अच्छे कार्य करने के लिए समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। हमारे द्वारा जो भी सेवा कार्य किया गया।वह यहां भी और भगवान के वहां भी दर्ज होता है।



