उज्जैन संभागरतलाम

रतलाम मंडल समिति की बैठक ,सांसद प्रतिनिधि राजदीप परवाल ने रखीं मंदसौर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख रेल मांगें

रतलाम मंडल समिति की बैठक ,सांसद प्रतिनिधि राजदीप परवाल ने रखीं मंदसौर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख रेल मांगें

मंदसौर- रतलाम मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक  बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि राजदीप परवाल ने क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं के विकास, ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनों के संचालन तथा स्टेशन विकास से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण मांगें मजबूती से रखीं।
राजदीप परवाल ने कहा कि मंदसौर, नीमच, जावरा, पिपलियामंडी, दलौदा, हरकियाखाल, महलगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, लेकिन पर्याप्त ठहराव और सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विभिन्न एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के जावरा, पिपलियामंडी, हरकियाखाल, महलगढ़, दलौदा और विसलवास कला स्टेशनों पर ठहराव देने की मांग रखी। साथ ही उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रेन को अप-डाउन में सभी संबंधित स्टेशनों पर ठहराव देने का प्रस्ताव भी रखा गया।
ट्रेनों के विस्तार एवं नई ट्रेनों की मांग
बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ट्रेनों के विस्तार और नई ट्रेनों के संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस एवं इंदौरदृबिलासपुर एक्सप्रेस को फतेहाबाददृरतलाम होते हुए नीमच तक विस्तारित करने, जयपुर-भोपाल (वाया भीलवाड़ा-मंदसौर-रतलाम) नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन, इंदौर-दिल्ली शताब्दी/रोहिल्ला एक्सप्रेस तथा इंदौर-बीकानेर महामाया एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने, रतलाम-नीमच रेलखंड के दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद इस रूट पर नई ट्रेनों के संचालन जैसी मांगें रखीं। इसी के साथ ही रतलाम से नीमच टेक का कुछ महीनों में दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने वाला है। इसलिए इन्दौर-माता वैष्णोदेवी, इन्दौर हरिद्वार, इन्दौर-जयपुर इन्दौर अहमदाबाद समेत लम्बी दूरी की कुछ नवीन ट्रेनों को फतेहाबाद-रतलाम-मन्दसौर-नीमच होकर प्रारंभ करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएँ । डेमू के सभी रैंक काफी पुराने हो चुके है। साथ ही विद्युतीकरण का कार्य भी हो चुका है ऐसे में ईएमयू के नए रैंक की डिमांड मुख्यालय भेजकर पुराने रैक को रिप्लेस किया जाएँ।
स्टेशन विकास और यात्री सुविधाएं
राजदीप परवाल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जावरा, पिपलियामंडी और दलौदा स्टेशनों को शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल, लिफ्ट/एस्केलेटर, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था को आधुनिक किया जाना आवश्यक है। नीमच स्टेशन बद्याना रोड ओव्हरब्रिज, हिंगोरिया फाटक ओवरब्रिज एवं दलौदा ओव्हरब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। मन्दसौर स्टेशन के आसपास पिट लाईन बनाई जाए। सिंदपन स्टेशन को रेक पांईंट या लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जाए। वहीं मंदसौर स्टेशन पर तीसरे लेटफार्म के लिए स्थान प्रस्तावित करके तीसरा प्लेटफार्म बनाने की मांग भी बैठक मंे रखी
उन्होंने मंदसौर स्टेशन पर ड्रेनेज व्यवस्था की स्थायी समस्या, बरसात में प्लेटफॉर्म पर पानी भरने, स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी उठाए। साथ ही स्टेशन परिसरों में वेंडिंग स्टॉल पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधारने की आवश्यकता बताई।
एनडब्ल्यूआर से समन्वय और विशेष बैठक की मांग
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ ट्रेनें एनडब्ल्यूआर से संबंधित हैं, ऐसे में एनडब्ल्यूआर मंडल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर नीमच-मंदसौर-रतलाम सेक्शन में नई ट्रेनों और ठहराव की मांगों पर ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए।
राजदीप परवाल ने कहा कि यदि ये मांगें पूरी होती हैं तो मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लाखों यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा, समय की बचत और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सभी प्रस्तावों को संज्ञान में लेकर संबंधित स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}