गरोठमंदसौर जिला
24 से देथली बुजुर्ग में धारियाखेड़ी वाले शास्त्री जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा

24 से देथली बुजुर्ग में धारियाखेड़ी वाले शास्त्री जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा
खड़ावदा। गरोठ तहसील के ग्राम देथली बुजुर्ग में ग्राम वासियों के सहयोग से धारियाखेडी के प्रसिद्ध कथा वाचक भीमाशंकर जी शास्त्री के बेटे कृष्णकांत शर्मा शास्त्री के मुखारविंद से ,सरल भाषा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मीणा समाज पंचायती भवन, बस स्टैंड के पास,देथली बुजुर्ग में 24 जनवरी से प्रारंभ होकर पूर्णाहुति 30 जनवरी 2026 को दोपहर 02 बजे तक आयोजित कि जाएगी। प्रतिदिन कथा श्रवण प्रातः 11 से दोपहर 3.30 बजे का रहेगा।कथा आयोजक ग्राम वासियों ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ ले।



