
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
ढोढर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का किया जोरदार स्वागत
ढोढर। रतलाम जिले के ग्राम पंचायत ढोढर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का फोरलाइन रोड स्थित विनायक कोल्ड ड्रिंक पर आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया इस दौरान ग्रामीणों ने किसानों की जमीनों के रिकार्ड व नक्शा दृष्टीकरण की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया इस अवसर पर ढोढर सरपंच जगदीश माली उप सरपंच जगदीश परमार नाना सेट असावती डां बद्रीलाल कुमावत जडवासा सुरेश चौहान जगदीश शर्मा प्रशांत राठोर ईश्वर लाल धनगर कलालिया आदि मौजूद रहे


