रतलामआलोट

सांदीपनी विद्यालय आलोट में सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षक सम्मान एवं ISO 9001:2015 प्रमाणन समारोह संपन्न हुआ

सांदीपनी विद्यालय आलोट में सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षक सम्मान एवं ISO 9001:2015 प्रमाणन समारोह संपन्न हुआ

 

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

सांदीपनी विद्यालय आलोट में एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आलोट क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय में पूर्व में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया तथा विद्यालय को प्राप्त ISO 9001:2015 गुणवत्ता प्रमाणन का प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना कुंवर कालू सिंह जी परिहार ने की।

विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी एवं ISO प्रमाणन संस्था के मध्यप्रदेश समन्वयक भूपेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से प्राचार्य फिरोज खान, उप प्राचार्य पीयूष शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय के मुख्य द्वार पर किया गया। स्काउट-गाइड द्वारा ऑनर सम्मान, कलर पार्टी द्वारा सलामी आदित्य सेन के नेतृत्व में हुआ एवं सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षकों का पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार संपन्न कराया गया। इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

विद्यालय की ज्योति म्यूजिक पार्टी द्वारा स्वागत गीत एवं वाद्य यंत्रों की मधुर प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

विद्यालय की उच्चतर माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती मिनल जैन द्वारा ISO 9001:2015 प्रमाणन क्या है, यह कैसे प्राप्त किया जाता है तथा इसके मापदंड क्या हैं—इस विषय पर संक्षिप्त एवं जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी गई।

स्वागत भाषण में प्राचार्य फिरोज खान ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, भविष्य की चुनौतियों एवं विद्यालय स्टाफ के सतत सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आलोट क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय में पूर्व में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान मुख्य अतिथि डॉ. चिंतामणि मालवीय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों एवं संगीत शिक्षकों द्वारा लोकगीत प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।

इसके पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

अतिथियों के उद्बोधन में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया तथा मुख्य अतिथि डॉ. चिंतामणि मालवीय ने सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा विद्यालय परिवार को ISO प्रमाणन एवं इस प्रकार के सार्थक आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी।

विद्यालय की छात्रा गायत्री द्वारा विद्यालय एवं अपने गुरुजनों के सम्मान में भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा नगर में एक नवीन हायर सेकंड्री विद्यालय की आवश्यकता को लेकर मुख्य अतिथि डॉ. चिंतामणि मालवीय को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा विश्वकर्मा द्वारा अत्यंत कुशलता, संयम एवं प्रभावशाली शैली में किया गया।

अंत में उप प्राचार्य पीयूष शर्मा ने समस्त अतिथियों, सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विजय आंजना, राहुल मंडवारिया, उमेश रांगी, इशिका खींची आदि का कार्य सराहनीय रहा ।

कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक निर्भय सिंह परिहार, गोपाल पोरवाल, भगत सिंह पंवार, सत्यनारायण सोनगरा, श्रीमति ममता जैन, श्रीमती पूजा अग्रावत, श्रीमती शिवांगी मिठोलिया, सुश्री शानू दायमा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}