मध्य प्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 जनवरी 2026 शनिवार

जैविक खेती के लिए किसानों को जागरूक किया

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आज जावरा विकासखण्ड के ग्राम रसुलपुर में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई एवं किसानों की समस्याएं सुनकर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुखो को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार जनवरी-फरवरी माह में लगने वाली  किसान चौपालो में किसानों को जैविक एवं रासायनिक खेती का अंतर बताये, किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करें, किसानों को खेतो पर ले जाकर समक्ष मे प्रशिक्षण दे, किसानों को जैविक खेती कर रहे किसानों का उदाहरण देकर प्रेरित करे।

कलेक्टर ने किसान चौपाल में किसानों से कहा कि रासायनिक  उर्वरक और दवाइयों का कम से कम उपयोग करें तथा जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशक का उपयोग करे।

किसान चौपाल मे सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन,  उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्रीमती नीलम सिंह चौहान ,उप संचालक उद्यानिकी श्री मंगल सिंह डोडवे,उप आयुक्त  सहकारिता श्री भाटी, एसडीएम सुनील जायसवाल सहित किसान उपस्थित थे।

===========

जेंडर कैंपेन नई चेतना के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने हेतु उत्सव आयोजित

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन के निर्देशन में जेंडर कैंपेन नई चेतना के तहत विकासखंड/पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने  के उद्देश्य से 13 जनवरी से 15 जनवरी तक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के  जीवन में आए बदलाव के प्रकटीकरण हेतु उत्सव का आयोजन रतलाम जिले में किया गया।

आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में जेंडर कैंपेन नई चेतना अंतर्गत आयोजन के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य आजीविका, जेंडर मुद्दों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु जिले में 13 जनवरी को समस्त विकासखंड स्तर पर, संघर्ष के बावजूद आत्मनिर्भर बनी प्रेरक महिलाओं की पहचान बनाने एवं जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है उन्हें योजना से जोड़ने और सेवाओं का लाभ दिलाने एवं जेंडर आधारित हिंसा से प्रभावित एकल महिलाओं को आजीविका में प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लखपति दीदी संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें लखपति दीदियों ने अपने जीवन में आए बदलाव को सबके साथ साझा किया एवं लखपति शपथ का आयोजन किया गया एवं 14 जनवरी मकर संक्रांति उत्सव को समस्त विकासखंडों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने एवं महिलाओं को सामाजिक और पारिवारिक भूमिकाओं से बाहर निकल कर उत्सव की खुशी मनाने हेतु समूह की दीदियों ने एकत्रित होकर पतंग उड़ाई साथ ही चेयर रेस एवं गिल्ली डंडा खेल कर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया।

जिले में आजीविका मिशन एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं तक स्वास्थ, पोषण की जानकारी बढ़ाने एवं स्वास्थ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  11 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य का चेकअप किया गया एवं उत्तम स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूकता प्रदान की गई।

============

प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ अन्तर्गत क्लस्टर पंचायत ढोढर की पंचायतों मे हुई जनसुनवाई

प्रशासन गांव की ओर अभियान में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गांव में स्कूल , आंगनबाड़ी एवं निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी पंचायतों में आंगनबाड़ी/स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया

भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ के तहत आज शुक्रवार को जावरा विकासखण्ड की 20 पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये। क्लस्टर पंचायत मुख्यालय ढोढर पर सभी पंचायतों के नोडल अधिकारियों की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन एवं एसडीएम जावरा सुनील जायसवाल द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। कार्यक्रम में  जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को सुना और अनुश्रवण रजिस्टर में दर्ज किया । निराकरण योग्य समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया एवं शेष समस्याओं के निराकरण के लिए समयावधि निर्धारित की गई। सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी पंचायतों में आंगनबाड़ी/स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया।

 ग्राम भीमाखेड़ी में प्राथमिक स्कूल एवं सड़क का निरीक्षण किया 

गांव की ओर अभियान के तहत सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन ने जावरा विकास खण्ड के ग्राम भीमाखेड़ी में प्राथमिक स्कूल एवं सड़क का निरीक्षण किया। रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण करवाने के निर्देश दिए। स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने भवन  की छत बरसात में टपकने की बात कही। सीईओ सुश्री जैन ने पंचायत सचिव को छत पर डामर सीट डलवाने के निर्देश दिए।

 उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया

सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन ने शासकीय उचित मूल्य दुकान भैसाना का निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन के गेहूं, चावल तथा ग्रामीणों को वितरण के लिए रखे गेहूं, चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर नमूने लिए एवं जांच करवाने के निर्देश एसडीएम जावरा को दिए।

 निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन ने ग्राम झालवा में आगनवाडी केन्द्र , आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। आरोग्यं मंदिर का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी जाहिर की एवं इंजीनियर एवं संबंधित बी एम ओ को निगरानी में गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने के निर्देश दिए।ग्राम पिपलिया जोधा मे निर्माणाधीन आगनवाडी भवन का निरीक्षण किया भवन का काम गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। ग्राम कलालिया में कन्या शाला का जर्जर भवन डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए  ग्राम कलालिया मे कन्या शाला का भवन जर्जर होने की बात ग्रामीणो द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन को बताई  ,सीईओ जिला पंचायत ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एसडीएम एवं प्रशासनिक अमले के साथ भवन का निरीक्षण कर डिस्मेंटल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम कलालिया मे निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन सामाग्री के क्वालिटी चेक करने के निर्देश दिए। कलालिया गांव में साफ -सफाई ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की एवं सफाईकर्मी से गांव में नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसान चिराग पाटीदार के खेत पर ड्रेगनफ्रूट की फसल का अवलोकन किया।

=============

खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का समापन’

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स की ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन सांदीपनि विद्यालय में एथेलेटिक्स और शासकीय महाविद्यालय आलोट में बॉक्सिंग, शतरंज, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और नवोदय विद्यालय में योगासन, बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस चयन स्पर्धा हुई।प्रतियोगिता के शुभारम्भ में महाविद्यालय के डॉ प्रभास पूरी, खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक अतुल वर्मा, पीटीआई बद्रीलाल बसेर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, योगासन, बॉक्सिंग विधाओं में चयनित खिलाडी आगामी 20 जनवरी को रतलाम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आलोट ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक की भूमिका विक्रम भूरिया, सोपान, तृप्ति सिंह, माधव शर्मा, सुनील भाटिया, पायल योगी ने निभाई।

============

खुशियों की दास्तां घर पर ही पानी मिलने से खुश है ग्राम बावड़ीखेड़ा के लोग

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा पिपलौदी पंचायत का आदिवासी बाहुल्य ग्राम बावड़ीखेड़ा में जल जीवन मिशन की नलजल योजना से पानी की समस्या का हुआ समाधान। योजना से पूर्व इस गांव में पानी की गंभीर समस्या थी ग्राम वासियों को पानी के लिए भटकना पड़ता था। हैंडपंप, कुओं से पानी खींचकर सिर पर उठाकर घर से दूर जाकर लाने पर मजबूर थे अधिकतर समय पानी की व्यवस्था में लग जाता था मजदूरी करने नही जा पाते थे और न हीं बच्चे समय पर स्कूल जा पा रहे थे। इन सभी समस्याओं को देखते हुए पीएचई विभाग द्वारा वर्ष 2022/23 में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना बनाई गई। इसमें एक उच्चस्तरीय 75 हजार लीटर की टंकी, 20 हजार लीटर का सम्पवेल बनाकर 10 किलोमीटर पूरे गांव में पाईप लाईन बिछाकर हर घर को नल कनेक्शन दिया गया। नल चालक मायाराम डोडियार नियमित रूप से जल प्रदाय का कार्य करते हैं प्रतिदिन सुबह से उठकर मोटर चलाकर, वॉल्व खोलकर सप्लाई करते हैं और फिर गांव में घूमकर यह सुनिश्चित करते है कि पानी हर घर पर पहुंच रहा है या नही, पाईप लाईन में यदि कोई लीकेज हो तो उसे सुधारने का कार्य, जल गुणवत्ता की जांच हेतु जल नमूनों को पीएचई कार्यालय तक पहुंचाना, योजना से जुड़े अन्य कार्य भी मायाराम डोडियार करते हैं। जलकर वसूली हेतु घर-घर नहीं जाना पड़ता है, राममंदिर में लगे माइक के एनाउंसमेंट पर सभी लोग समय पर जलकर राशि आकर जमा करते हैं योजना का संचालन संधारण व्यवस्थित रूप से चल रहा है। नलजल योजना से जल संकट से निजात मिल गई है और आज माता बहने और पूरा बावड़ीखेड़ा ग्राम खुशियों के साथ जीवन यापन कर रहा है। इस नल जल योजना के लिए ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

=============

खुशियों की दास्तां लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी साधना रमावत हर माह मिलने वाली राशि से परिवार का पालन पोषण करती है लाभार्थी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद दिया

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई। योजना की लाभार्थी साधना रमावत निवासी भ्रमिलागंज आलोट ने बताया कि लाडली बहना योजना के 1500 रुपए मुझे  प्राप्त हो गये  हैं।  हर माह मिलने वाली राशि को जमा कर मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर अन्य आवश्यकताओं को पूरा कर रही हूं। इस योजना के कारण मुझे किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

=========

खुशियों की दास्तां लाड़ली बहना योजना की सहायता से कोशर परवीन बनी आत्मनिर्भर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई। जिससे लाडली बहनों में खुशी की लहर है।योजना की लाभार्थी कोशर परवीन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि लाडली बहना योजना के 1500 रूपए मुझे प्राप्त हो गये  हैं। मैंने 25000  रुपए की सिलाई मशीन खरीदी थी।जिसकी किश्त लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि से भरती हूं। और अब मुझे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।  इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा हैं। इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  का आभार व्यक्त करती हूं।

==============

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रतलाम जिले की 247777 लाड़ली बहनों के खाते में लगभग 36.27 करोड़ राशि अंतरित की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज 16 जनवरी को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर विकासखंड से प्रदेश की समस्त लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को एवं रतलाम जिले की 247777 लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये प्रत्येक हितग्राही के मान से कुल 36.27 करोड़ की राशि  अंतरित की गई। रतलाम जिले में कार्यक्रम गुलाब चक्कर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के लाइव वेबकास्ट कार्यक्रम को जिले की लाडली बहनों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा की उपस्थिति में एवं कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली राशि से लाडली बहने अपने घर परिवार की जरूरतों को पूरा कर रही है । छोटी छोटी आवश्यकताओ के लिए वे अब किसी पर निर्भर नहीं है । कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये ।

कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताएं जिसमे गिल्ली डंडा,पतंग उडाना , व्यंजन प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राम निवास बुधौलिया  के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिला कार्यालय से सहायक संचालक श्री प्रकाश चंद्र चौहान द्वारा कार्यक्रम को रुपरेखा अनुसार सम्पादित करवाया गया एवं कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती सुशीला व्यास द्वारा एवं परियोजना अधिकारी रतलाम शहर 2 श्रीमती अर्चना माहौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। जिले की सभी जनपदों एवं नगरिय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। संपूर्ण  जिले में प्रत्येक स्तर के कार्यक्रम में लाडली बहने एवं जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}