नीमच

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पशुपतिनाथ की पावन धरा पर “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का भव्य विमोचन

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में
पशुपतिनाथ की पावन धरा पर “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का भव्य विमोचन

नीमच /मंदसौर -संगठित समाज ही समाज को नई दिशा दे सकता है—यह विचार व्यक्त करते हुए माननीय श्री सुशील कुमार गुप्ता (पूर्व न्यायाधीश, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय) ने कहा कि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा प्रकाशित “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका वास्तव में प्रशंसनीय एवं समाज के लिए अत्यंत उपयोगी पहल है। उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधना कठिन कार्य है, किंतु महासभा एवं युवा संगठन निरंतर ऐसे सार्थक प्रयास कर समाज को नई ऊर्जा दे रहे हैं। समाज को प्राथमिकता देना मेरे लिए गर्व का विषय है।पशुपतिनाथ की पावन धरा मंदसौर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आज दोपहर 1 बजे समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का विमोचन संपन्न हुआ।इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल (नीमच) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि इस पुस्तिका के विमोचन से समाज में नई जागृति आएगी। इसके लिए आयोजनकर्ताओं एवं पंजीयनकर्ताओं ने जो अथक परिश्रम किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने दानदाताओं एवं विज्ञापनदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।“अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका समाज में वैवाहिक एवं पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस पुस्तिका में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के लगभग 1200 से अधिक अविवाहित युवक-युवतियों के बायोडाटा संकलित किए गए हैं। पंजीयनकर्ताओं के माध्यम से इसे प्रत्येक गांव एवं नगर तक वितरित किया जाएगा। यह घोषणा पूर्व में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन (सीतामऊ) में की गई थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है।कार्यक्रम की शुरुआत अर्चना घाटिया द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं प्रमुख अतिथि जस्टिस श्री सुशील कुमार गुप्ता (पूर्व न्यायाधीश, म.प्र. उच्च न्यायालय),श्री मुकेश पोरवाल, नीमच (राष्ट्रीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय पोरवाल महासभा),श्री जगदीश चौधरी, मंदसौर,श्री देवीलाल फरक्या सुवासरा,श्री राजेन्द्र संघवी देवास,
श्री गोविन्द डबकरा पिपलियामंडी,श्री मांगीलाल सेठिया, मंदसौर,श्री नरेन्द्र उदिया मंदसौर,श्री राजेश पोरवाल इन्दौर,श्री रामगोपाल घाटिया मंदसौर,श्री ओमप्रकाश चौधरी मंदसौर,श्री मनीष मुजावदिया (बिग बी), मंदसौर-रतलाम,श्री पंकज पोरवाल नागदा,सुश्री प्रकृति घाटिया (सिविल जज, राजस्थान न्यायिक सेवा 2025),
सहित अनेक राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं स्थानीय पदाधिकारी
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।सर्वाधिक पंजीयन करने वाले प्रवीण धनोतिया, राजेन्द्र गुप्ता (मोया वाला) एवं शांता वैद (शामगढ़) को चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी पंजीयनकर्ताओं को भी मंच से सम्मान प्रदान किया गया।इस अवसर पर पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शंकरलाल गुप्ता (भानपुरा) का भी विशेष स्वागत किया गया।राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के विभिन्न नगरों—उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, शामगढ़, सीतामऊ, भानपुरा, ताल, आलोट, मनासा, कुकड़ेश्वर सहित पूरे मालवा अंचल से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र मरच्या एवं अशोक रत्नावत द्वारा किया गया।
यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल वैद ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}