सराफा व्यवसायियों ने सोने चांदी के नाम से झुठी शिकायत पर कार्रवाई कि मांग कि

थाना प्रभारी सौराष्ट्रीय ने सुरक्षा के साथ झूठी कार्रवाई नहीं होने का भरोसा दिलाया
शामगढ़ । नगर के सराफा व्यवसायियों ने सर्राफा एसोसिएशन के तत्वाधान में सोना चांदी के मूल्य में अप्रत्यक्षित वृद्धि के कारण कुछ तत्वों द्वारा असत्य व झूठी मनगढ़ंत शिकायत करने पर अंकुश लगाने कि कार्यवाही कि मांग को लेकर 14 जनवरी बुधवार को शामगढ़ सराफा व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी श्री कपिल सौराष्ट्रीय को सौंपा गया ,ज्ञापन में मांग की गई कि वर्षों पुरानी धातु बिक्री एवं गिरवी रकम के नाम से व्यापारियों को बार बार परेशान किया जा रहा है।व्यापारी गणों को अपराधी की भांति प्रस्तुत करने का प्रयास हो रहा है , प्रभावी कार्रवाई की मांग की थाना प्रभारी श्री कपिल सौराष्ट्रीय द्वारा आश्वस्त कर पूर्ण सुरक्षा के साथ किसी भी व्यापारी के ऊपर अनावश्यक झूठी कार्रवाई नहीं होने भरोसा दिलाया गया ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।



