मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जनवरी 2026 शनिवार

//////////////////////////////////

सरकार की औद्योगिक पहल से साकार हुआ आत्मनिर्भरता का सपना

डिस्पोजल उद्योग के माध्यम से श्रीमती दिव्या गोस्वामी बनीं महिला सशक्तिकरण की मिसाल

मंदसौर 9 जनवरी 26/ सरकार की नवीन औद्योगिक सोच और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं ने मंदसौर की श्रीमती दिव्या गोस्वामी को आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाई है। एमए तक शिक्षित श्रीमती गोस्वामी ने महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुलतानपुरा औद्योगिक क्षेत्र में डिस्पोजल आइटम निर्माण इकाई की स्थापना की है। मुलतानपुरा औद्योगिक क्षेत्र इनको उद्योग विभाग के माध्यम से 5 हजार स्क्वायर फीट भूमि आवंटित की गई और वहां पर इन्होंने अपना उद्योग स्थापित किया।

श्रीमती गोस्वामी द्वारा स्थापित बालाजी इंटरप्राइजेस में डिस्पोजल आइटम बनाने की आधुनिक मशीनरी लगाई गई है। इस उद्योग की खास बात यह है कि यहां वर्तमान में 4 महिलाएं कार्यरत हैं और निकट भविष्य में लगभग 10 अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल न केवल रोजगार सृजन का माध्यम बनी है, बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

सरकार द्वारा श्रीमती गोस्वामी को औद्योगिक क्षेत्र में नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई, जिससे उनका उद्यम स्थापित करना संभव हो सका। उन्होंने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की प्रोत्साहन नीति ने उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है।

बालाजी इंटरप्राइजेस में तैयार किए जाने वाले डिस्पोजल आइटम मंदसौर के स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह उत्पाद 50 एवं 100 पीस की पैकिंग में बेचे जाते हैं, जिससे स्थानीय मांग की पूर्ति के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिल रहा है।

श्रीमती दिव्या गोस्वामी की यह सफलता कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि यदि सरकार का सहयोग और व्यक्ति का दृढ़ संकल्प साथ हो, तो कोई भी महिला आत्मनिर्भर बनकर समाज के लिए प्रेरणा बन सकती है।

================

वन विभाग की टीम ने रेड सेंड बोआ की अवैध तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा

मंदसौर 9 जनवरी 26/ वन मंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि वनमण्डलाधिकारी मंदसौर द्वारा गठित दल ने 05 जनवरी 2025 को वन्यप्राणी रेड सेंड बोआ (Red Sand Boa) वैज्ञानिक नाम Eryx johnii की अवैध तस्करी (खरीद फरोख्त) की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार व्यक्तियों को हवाई पट्टी भालोट रोड़ मंदसौर के पास खेत में देख घेरा बंदी कर आरोपियों के पास थैले में रखे 01 रेड सेंड बोआ सांप को जप्त कर गिरफ्तार किया गया । मौके से एक आरोपी वरसिंह भाग निकला तथा एक मोटर साइकल प्लैटिना जप्त की गई।

वन्यप्राणी की अवैध तस्करी करते पकड़े गये आरोपी श्री बद्रीलाल पिता शंकरलाल निवासी जेठाना तहसील पिपलौदा जिला रतलाम तथा श्री नवीन पिता कोमलचंद्र जैन निवासी खानपुरा जिला मंदसौर की निशानदेही पर प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी कौसर बेग पिता हमीद बेग निवासी रिसाला मस्जिद नीमच को नीमच से गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3832/11 दर्ज किया। जप्त वन्यप्राणी को माननीय न्यायालय की स्वीकृति उपरांत प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया तथा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंदसौर द्वारा तीनों आरोपियों को 20 जनवरी 2026 तक की न्यायिक अभिरक्षा दी गई। प्रकरण में विवेचना जारी है। वन्यप्राणी सेंड बोआ (Red Sand Boa) वैज्ञानिक नाम Eryx johnii वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रथम अनुसूचि के भाग C के क्रमांक 1 पर संरक्षित है, इनके अवैध तस्करी में संलिप्त आरोपियों को 3 से 7 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 25 हजार के दंड का प्रावधान है।

=====

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित रिक्त पद हेतु 10 जनवरी तक करें आवेदन

मंदसौर 9 जनवरी 26/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री बीएल विश्नोई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित मानसेवी रिक्त पदों हेतु 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है ।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के 21 एवं आंगनवाडी सहायिका के 52 पद हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार http://chayan.mponline.gov.in चयन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

==============

ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था की होगी जाँच

मंत्री श्री पटेल ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा, क्रियान्वयन के दिए निर्देश

मंदसौर 9 जनवरी 26 / पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता जाँच का अभियान चलायें। यह अभियान 15 फ़रवरी तक पूर्ण होना चाहिए। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुँचे। योजनाओं का प्रभाव धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

समीक्षा बैठक में मंत्री श्री पटेल ने विकसित भारत–गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 (जी राम जी) के समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी प्रशासनिक, तकनीकी एवं कार्यात्मक तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जाएँ, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर सुदृढ़ हो सकें।

मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को प्रतिमाह अनिवार्य रूप से फील्ड विजिट कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे जिलों में किए जा रहे अच्छे नवाचारों को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्तर पर अनियमितता या गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मंत्री श्री पटेल ने जिलों के कार्य निष्पादन के आधार पर मासिक ग्रेडिंग प्रणाली लागू कर ग्रेडिंग सूची जारी करने के निर्देश भी दिए, जिससे अधिकारियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो और कार्य निष्पादन की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए निर्देश दिए कि 15 फरवरी तक जल स्रोतों की सैंपलिंग कर जांच कराई जाए तथा पुनः अप्रैल माह में अनिवार्य रूप से जल गुणवत्ता की समीक्षा की जाए।

बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य है और इसके लिए तकनीकी अमले द्वारा सतत निगरानी रखी जाए।

========

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 15 जनवरी को होगी

मंदसौर 9 जनवरी 26 / मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में आगामी 15 जनवरी 2026 गुरुवार को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस सुबह 11 बजे से मंत्रालय में होगी। कांफ्रेंस में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के बिंदुओं के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा भी होगी। मंत्रालय में होने वाली इस कांफ्रेंस में विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे। इसमें कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करेंगे।

===================

पीएमश्री योजना में प्रदेश के 799 विद्यालयों का किया है चयन

विद्यालय बनेंगे गुणवत्तापूर्ण एवं भविष्यगामी शिक्षा के केंद्र

मंदसौर 9 जनवरी 26 / विद्यार्थियों को बेहतर,आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 799 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा अब इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप आदर्श, आधुनिक एवं समावेशी शैक्षणिक संस्थानों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इ‍ससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित, सुविधायुक्त एवं प्रेरणादायी अध्ययन वातावरण प्राप्त हो सके। पीएमश्री योजना से मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और समावेशन का एक सशक्त मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। ये विद्यालय विद्यार्थियों को न केवल वर्तमान की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य के सक्षम नागरिक के रूप में विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

योजना के अंतर्गत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में विद्यालयों के ढांचागत उन्नयन के लि‍ए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से विद्यालयों का शैक्षणिक परिवेश निरंतर बेहतर हो रहा है। हरित विद्यालय संकल्पना के अंतर्गत सोलर पैनल की स्थापना, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता भी बढ़ रही है।

आईसीटी लैब, डिजिटल पुस्तकालय एवं नवाचार को दिया जा रहा है बढ़ावा

स्टेम (एसटीईएम) शिक्षा एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक पीएमश्री विद्यालयों में आईसीटी लैब, इंटरैक्टिव पैनल तथा डिजिटल पुस्तकालय विकसित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 458 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं तकनीकी दक्षता को बढ़ावा मिल रहा है।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए पीएमश्री विद्यालयों में आउटडोर एवं इनडोर खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है। योग, खेल एवं संगीत के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। साथ ही गणित एवं विज्ञान सर्किल गतिविधियां, कैरियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, समर कैंप तथा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

पीएमश्री विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का हो रहा संचालन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रावधानों के अनुरूप विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। प्रदेश के 663 में से 650 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक पीएमश्री विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी कौशल प्राप्त हो रहे हैं और उनका भविष्य अधिक सुदृढ़ बन रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी से निगरानी

विद्यालय प्रशासन एवं नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पीएमश्री विद्यालयों के प्राचार्यों को आईआईएम इंदौर, आईआईएम रायपुर एवं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का भी संचालन किया जा रहा है।

============

ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान के तहत जन अभियान परिषद का आयोजन पंचायत स्तर पर होगा

मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में नवाकुंर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था डिगांव माली सेक्टर की ग्राम पंचायत सुरी, पिपलिया कराडिया, जग्गाखेड़ी नाहरगढ़ की समितियो के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना बनाइ गई 12 जनवरी से 26 जनवरी तक ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत हमें पंचायत स्तर पर खेलकूद, दीवार लेखन, ग्राम चौपाल, नवांकुर सखियों गतिविधियां, रैली, स्वामी विवेकानंद पर व्याख्यान माला, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार, पंचायत स्तर पर बैठक, एवं कई संस्कृति एवं धार्मिक कार्यक्रम जैसे पंचायत स्तर पर किए जाएंगे। बैठक में सभी प्रस्फुटन समिति द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाई । बैठक में शांतिलाल पाटीदार, भगत सिंह, विष्णु कलार, अर्जुन धनगर, अर्जुनजाट, बंटी सेन, गोपाल बागरी, पप्पू नायक, मोहन सिंह, राकेश राठौर, एवं कई ग्राम वासियों ने भाग लिया बैठक का आयोजन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी ने आयोजित की।

=========

सराफा व्यापारियों को सिखाए मुनाफे की सुरक्षा के गुर; कानूनों के प्रति किया जागरूक

कानूनी पेचीदगियों और तेजी-मंदी के दौर में सराफा व्यापार को बचाने की मिली ट्रेनिंग

मंदसौर। मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय सराफा व्यापारी एसोसिएशन सुंवासरा द्वारा शामगढ़ रोड स्थित मधुबन गार्डन में एक दिवसीय विशाल जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, म.प्र. सराफा एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी कॉलोनाइजर उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में सीए प्रकीर्ण सिंहल आगर  व मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज विशेषज्ञ प्रणव निर्गुडे  मुम्बई  थे। सराफा एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष उमेश सोनी, सुवासरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र धनोतिया, सीतामऊ अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी काका, कमल सोनी भी मंचासीन थे।
विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर व्यापारी अपने मुनाफे को लॉक कर सकते हैं और अनावश्यक वित्तीय घाटे से बच सकते हैं।
म.प्र. सराफा एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी कॉलोनाईजर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बदलते दौर में सराफा व्यापार के स्वरूप में बड़े बदलाव आए हैं। व्यापारियों को अब केवल दुकानदारी ही नहीं, बल्कि कानूनी पेचीदगियों और तकनीकी ज्ञान से भी लैस होना होगा। यह सेमिनार हमारे क्षेत्र के व्यापारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में सोने-चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं के दामों में हो रही अप्रत्याशित तेजी-मंदी से व्यापार को सुरक्षित रखना है।
मुख्य अतिथि सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा ने सराफा व्यापारियों को गिरवे में आ रही समस्याओं के बारे में प्रकाश डाला व उन्हें दूर करने का उपाय बताया।
मुख्य वक्ता सीए प्रकीर्ण सिंहल आगर ने जीएसटी, इनकम टैक्स, ई-वे बिल और मनी लेंडिंग एक्ट (साहूकारी कानून) में हुए हालिया संशोधनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने धारा 411 के संदर्भ में व्यापारियों को सावधान रहने और आवश्यक दस्तावेजीकरण को मजबूत करने की सलाह दी।
मुख्य वक्ता मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज विशेषज्ञ प्रणव निर्गुडे  मुम्बई ने हेजिंग और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भावों के उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करने के लिए व्यापारियों को मल्टी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म का सही उपयोग सीखना चाहिए।साथ ही उन्होनंे कहा कि हमें व्यापार करते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना चाहिए और सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए।
सेमिनार में हॉलमार्किंग के नए नियमों पर चर्चा की गई और बताया गया कि कैसे शुद्धता की गारंटी देकर ग्राहक का भरोसा जीता जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित व्यापारियों की शंकाओं का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
अतिथि स्वागत महेश मोदी, रवि मेहता, लोकेन्द्र धनोतिया, दिनेश सोनी शामगढ़, देवीलाल सोनी बघुनिया, महेश सोनी, जगदीश सोनी हतुनिया, दिनेश चौधरी, हरिओम सोनी, कृष्णकांत सेठिया, पियुष सेठिया, गौरव धनोतिया, प्रवीण सोनी, हरिश सोनी, श्याम सोनी, राधेश्याम सोनी, पवन सोनी, विजय सोनी, आकाश सोनी, बद्रीलाल सोनी गरोठ सहित मंदसौर, सुंवासरा, सीतामऊ, शामगढ़ और गरोठ के बड़ी संख्या में सराफा व्यापारियों एवं कारीगरों ने शिरकत की।
संचालन गौरव सोनी ने करते हुए कहा कि एकजुटता ही व्यापारियों की सबसे बड़ी शक्ति है। आपने सराफा व्यापारियो को आ रही समस्याओं की भी ध्यान आकर्षित किया एवं आभार सराफा एसोसिएशन सुवासरा अध्यक्ष नरेन्द्र धनोतिया ने व्यक्त किया।

===========

नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की पार्षद गौड़ ने

मंदसौर।  नगर पालिका परिषद मंदसौर में वार्ड क्र. 05 के पार्षद एवं  भाजपा जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं सदस्य लोक निर्माण एवं स्वच्छता समिति आशीष गौड़ (एड्व्होकेट) ने कलेक्टर से मांग की है कि कर्मचारीयो द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) को बिना बताये हडताल पर चले जाने तथा नगरपालिका मे अचानक ताला लगा दिये जाने से आमजन के कार्य प्रभावित होने तथा कर्मचारीयो द्वारा शासकीय कार्य के प्रति जानबुझकर लापरवाही एवं निकाय को हानि पहुंचाने के गंभीर कदाचरण की श्रेणी होने के कारण अनुशासत्मक व दण्डात्मक कार्यवाही की जायें।
श्री गौड़ ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि  दिनांक 05 जनवरी 2026 को नगरपालिका परिषद् मंदसौर के सहायक इंजीनीयर रोहित केथवास तथा पार्षद प्रतिनिधि विक्रम भैरवे के मध्य अचानक विवाद हो गया जिसके चलते नगरपालिका इंजीनीयर रोहित केथवास द्वारा शहर कोतवाली मंदसौर में पार्षद प्रतिनिधि विक्रम भैरवे के खिलाफ मारपीट, गालीगलोच तथा शासकीय कार्य मे बांधा का प्रकरण दर्ज करवाया। घटना के अगले दिन नगरपालिका परिषद मंदसौर के तमाम अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो पार्षद प्रतिनिधि द्वारा की गई घटना के विरूद्ध में लामबंध हो गये नगरपालिका परिषद् के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो द्वारा एक दिन की हडताल करते हुए एक ज्ञापन नगरपालिका सीएमओ को दोपहर पश्चात् दिया जिसमे अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो द्वारा जो मांग की गई तथा नारे लगाये वह भी हास्याप्रद व दुर्भाग्यपूर्ण है।  लोकतंत्र में सभी को अपनी बात शांतिपूर्वक एवं विधिसमवत् कहने और विरोध जताने का अधिकार है, जो कि संविधान द्वारा हमे प्रदत है। जिसकी विरोध की सीमा भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की है। चुकि पुलिस शहर कोतवाली मंदसौर द्वारा घटना दिनांक को ही प्रकरण दर्ज कर लिया था किन्तु उनके पश्चात् भी अगले दिन नगरपालिका मंदसौर के कर्मचारीयों व अधिकारीयो घटना के विरोध में लामबंध हुए, नगरपालिका परिषद् के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया तथा सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने अपने विभागो मे बिना किसी अनुमति के दरवाजे बंद कर दिये। इस वजह से मंदसौर नगर की आम जनता को भारी परेशानी का सामन करना पड़ा। इसलिए श्री गौड़ ने नपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर  अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर मंदसौर से मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}